कोरोना मामले कम हुए तो 1 जून से बाज़ारों व अन्य बंदिशों में छूट पर किया जाएगा विचार : सीएम 

कोरोना मामले कम हुए तो 1 जून से बाज़ारों व अन्य बंदिशों में छूट पर किया जाएगा विचार : सीएम 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   27-05-2021

हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को धीमी रफ़्तार से वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसकी मुख्य वजह हिमाचल में वैक्सीन की कमी है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल के सभी युवाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन अभी सरकार को 1 लाख 7 हज़ार ही वैक्सीन की डोज़ पहुंची है उसी डोज़ को लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 1 जून से यदि कोरोना के मामलों व मृत्यु दर मेंगिरावट आती है तो चरणबद्ध तरीके से बाज़ारों को खोला जा सकता है। 

बाज़ारों को खोलने की मांग को लेकर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भी उनसे मिले थे। उनको भी यही कहा गया है कि हिमाचल में मामलों में तो।गिरावट आई है लेकिन मृत्यु दर में कमी नही आ रही है ऐसे में हालात सुधरते है तो बंदिशों को छूट पर विचार किया जाएगा।