करोना महामारी के बीच विशाल कुंभ का होगा आयोजन

करोना महामारी के बीच विशाल कुंभ का होगा आयोजन

सन्नी वर्मा - हरिद्वार   07-03-2021

हरिद्वार के महाकुंभ 2021 को लेकर बड़ा भ्रम फैला हुआ था। करो ना महामारी के कारण यह कुंभ होगा या नही। यह चर्चा का विषय बना हुआ था।अग्नि अखाड़े के स्वामी सोमेश्वरानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि करो ना महामारी के कारण कुंभ होगा या नहीं का जो विश्व मैं चर्चा का विषय था। अब वह असफल होगा।

उन्होंने बताया कि कुंभ विशाल, भव्य, निर्विघ्न सकुशल होगा। हरिद्वार उत्तराखंड की  देवनगरी है। सभी अखाड़ों ने अपने-अपने अखाड़ों में ध्वजारोहण कर देवी देवताओं की स्थापना कर ली है ।अब हरिद्वार में देवता विराजमान हो गए हैं। 

अग्नि अखाड़ा में चार तनिया व चार सचिव होते हैं। अग्नि अखाड़े के सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निर्वहन कर रहे हैं ।सरकार ने कुंभ मेले को 30 दिन का निर्धारित किया। अब श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आने लग गए हैं ।

भक्तों में भाव का और गंगा में डुबकी लगाने की श्रद्धा होती है ।गंगा के दर्शन मात्र से ही हमें मुक्ति मिल जाती है। इस महाकुंभ में जूना अखाड़ा, आह्वान व अग्नि अखाड़ा एक साथ स्नान करेंगे।