कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए शुरू की हेल्पलाइन, 1077 पर काल करके घर बैठे मिलेगी मदद

सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमितों के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है जिला में कोरोना संक्रमितों संख्या 693 तक पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए शुरू की हेल्पलाइन, 1077 पर काल करके घर बैठे मिलेगी मदद
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  14-01-2022
 
सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमितों के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है जिला में कोरोना संक्रमितों संख्या 693 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए सिरमौर जिला प्रशासन ने एक हेल्पलाइन जारी की है जिसके जरिए कोरोना संक्रमित लोग घर बैठे सहायता सकते है।
 
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 1077 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसके तहत कोरोना संक्रमितो तक प्रशासन द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस नंबर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति अगर चाहे तो चिकित्सा परामर्श भी ले सकता है कॉल सेंटर में बैठे व्यक्ति कोरोना संक्रमित की सीधे चिकित्सक से बात करवाएगा।
 
डीसी ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति  यदि परिवार के अन्य लोगों के सैंपल करवाना चाहे तो इसी हेल्पलाइन नंबर के जरिए मदद मांग कर मांग विभाग की टीम उनके घर पर पहुंच जाएंगे और वहीं पर सैंपल लिए जाएंगे।
 
डीसी ने यह भी बताया कि बढ़ते कोरोना मामलों के बाद जिला के बॉर्डर एरिया पर भी प्रशासन पूरी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी 17 इंटर स्टेट ल नाकों पर अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है जो यहां से प्रवेश करने वाले लोगों को कोरोना सम्बन्धी जरूरी हिदायतें दे रहे है।