कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर1095 वाहन चालकों से 20 लाख 29 हजार वसूला जुर्माना
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-04-2020
हिमाचल पुलिस कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कारवाई अमल में ला रही है, बावजूद इसके भी लोग घरों से बाहर निकल कर कर्फ्यू तोड़ रहे हैैं, जिनके खिलाफ पुलिस जुर्माना लगा रही है।
राज्य में कर्फ्यू के दौरान उल्लंघन करने वालों के आंकड़ों पर नजर दौडाएं, तो 1378 लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर चुके हैं, जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।
इसमें पुलिस ने 1214 लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने उल्लंघन पर 1095 वाहनों कोे पकड़ा है, जिसमें पुलिस ने उक्त वाहन चालकों व वाहन मालिकोें से 20 लाख 29 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला है।
हिमाचल में पुलिस ने 24 घंटों के दौरान 23 लोगों को हिरासत में लिया है। कर्फ्यू उल्लंघन पर पुलिस ने राज्य में 17 लोगों ंके विरुद्ध एफआाईआर दर्ज की है।
लाहुल-स्पीति, किन्नौर व चंबा में कर्फ्यू उल्लंघन का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है, वहीं कांगड़ा, लाहुल-स्पीति, हमीरपुर, चंबा और मंडी में किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है।