कर्फ्यू के बीच ऊना और हमीरपुर से चंबा पैदल पहुंच गए महिला - पुरुष, मामला दर्ज

कर्फ्यू के बीच ऊना और हमीरपुर से चंबा पैदल पहुंच गए महिला - पुरुष, मामला दर्ज

यंगवार्ता न्यूज़ - चांबा  21 April 2020

हिमाचल में कर्फ्यू और लॉकडाउन तोड़ने के मामले लगातार आ रहे हैं। चंबा जिले में महिला और व्यक्ति छिपकर ऊना और हमीरपुर से यहां पहुंच गए। इनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

चंबा के विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत बकाण में एक महिला बिना अनुमति के ऊना से पैदल अपने गांव फाट पहुंच गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पंचायत बकाण के सचिव ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनकी पंचायत में एक महिला 20 अप्रैल को धारना गांव पहुंची है। जबकि उसका पति अपने मूल निवास स्थान फाट में है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला बिना किसी अनुमति के बाहरी जिला से चंबा में पहुंची। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस आगामी जांच कर रही है।

एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि इस बारे जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी इधर, उपमंडल भरमौर के गांव सेरी में एक व्यक्ति बिना अनुमति के हमीरपुर से पहुंचा है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। व्यक्ति को 28 दिनों के लिए भरमौर स्थित क्वांरटीन सेंटर में भेजा। पुलिस को सूचना मिली कि सेरी गांव निवासी कुंज लाल निवासी गांव सेरी किसी कारणवश हमीरपुर में था।

कर्फ्यू के चलते कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के आवाजाही नहीं कर सकता। लेकिन, कुंज लाल हमीरपुर से बिना अनुमति के भरमौर के सेरी गांव में पहुंच गया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई की।

एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि बिना अनुमति आए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।