कर्फ्यू के बीच पांवटा में हत्या, जाँच में जुटी पुलिस अवैध कच्ची शराब से जुड़े हो सकते हैं तार
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 30-March-2020
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में कर्फ्यू के बीच शहर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है । जानकारी के मुताबिक गत रात्रि चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति की किसी अज्ञात ने चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी।
मृतक के पेट में चाकू के कई निशान हैं। गहरे घाव की वजह से मृतक की आंतें भी बाहर निकल गई है। वारदात का खुलासा सुबह तब हुआ जब आसपास के लोगों ने चाय बेचने वाले को खून में लथपथ देखा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पता लगाया जा रहा है कि हत्या किसने और क्यों की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथित सुधीर स्वास्थ्य एवं सिंचाई विभाग कार्यालय के बाहर चाय बीड़ी सिगरेट और नमकीन की फड़ी चला रहा था।
सुबह इस व्यक्ति का शव इसकी फड़ी के भीतर पड़ा मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है।
सूत्र बता रहे हैं कि यह व्यक्ति बिहार का रहने वाला था और यहां पर आईपीएच कार्यालय के बाहर फड़ी लगाकर यहां से अवैध शराब भी बेचता था। इसके अलावा यह सुबह से ही शराब का सेवन कर लिया करता था।
संभावना यह भी जताई जा रही है कि वार्ड नंबर नौ के अवैध शराब बेचने वालों से इसके तार जुड़े हो सकते हैं। उधर दूसरी और सूत्र बता रहे हैं कि शव पर कुछ खून के निशान दिखाई दे रहे हैं जिससे लगता हे मामला हत्या का है।
इस बारे में डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम पहुंची कर जांच कर रही हे शुरुवाती जांच में मामला हत्या का लग रहा है।
उन्होंने कहा की जांच की जा रही है फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही बताया जा पाएगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई।