कार्यकर्ता स्वाभिमान सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री के समर्थकों की दबंगई, विरोधियों के साथ की हाथपाई 

भले ही अभी भाजपा के टिकटों का फैसला नही हुआ है, लेकिन पांवटा साहिब में भाजपाइयों ने खुलेआम दबंगई करनी शुरू कर दी है । आलम यह है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी समर्थकों ने आज भाजपा टिकट की दावेदारी करने वाले तीन नेताओं की नुक्कड़ सभा पहुँच कर जमकर हंगामा किया

कार्यकर्ता स्वाभिमान सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री के समर्थकों की दबंगई, विरोधियों के साथ की हाथपाई 

यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब     16-10-2022

भले ही अभी भाजपा के टिकटों का फैसला नही हुआ है, लेकिन पांवटा साहिब में भाजपाइयों ने खुलेआम दबंगई करनी शुरू कर दी है ।

आलम यह है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी समर्थकों ने आज भाजपा टिकट की दावेदारी करने वाले तीन नेताओं की नुक्कड़ सभा पहुँच कर जमकर हंगामा किया। यही नही ऊर्जा मंत्री समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई पर उतर आए। 

जानकारी के मुताबिक  ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की गृह पंचायत पुरूवाला में पांचवां कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समजासेवी मदन शर्मा, मनीष तोमर और शिक्षाविद रोशन लालशास्त्री मौजूद रहे।

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आचार सहिंता लग गयी है। वहीं हाट सीट बनी पावंटा साहिब में भाजपा से ही तीन प्रबल उम्मीदवार चुनावी रण में उतर गए हैँ और तीनों ही प्रत्याशीयों के द्वारा मिलकर भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गिरिपार सहित ऊर्जा मंत्री की पंचायत से भी लोग पहुंचे और परिवर्तन लाने की मांग रखी। गिरिपारपुत्र मनीष तोमर का पहला भाषण चल रहा था। 

ट्रेलर लांच ही हुआ की भाषण के बीच में ऊर्जा मंत्री समर्थक पहुंच गए। बताते है कि ऊर्जा मंत्री के इशारों पर यह काम किया गया है।

वहीं विपक्ष के युवाओं का कहना है की किसी साजिश के तहत भी इस घटना कों अंजाम दिया गया है खैर चुनावी मौसम चल रहा और ऐसे में ऊर्जा मंत्री की पंचायत में भरी जनसभा में अराजक तत्वों का आकर बहस अच्छे संकेत नही है। 

पुरुवाला पंचायत के अराजक तत्वों द्वारा चुनाव से पहले ही माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है। चुनावी दंगल में मनीष तोमर ने पांवटा भाजपा की सुखराम चौधरी प्राइवेट पार्टी करार दिया। मनीष ने कहा कि टिकट माँगा तो पार्टी से बाहर किया। उन्हीने कहा कि ऊर्जा मंत्री लोगों के बीच की राजनीती नही रेस्ट हॉउस की राजनीती करते है। 

बताते है कि सम्मेलन में  मदन शर्मा जिंदाबाद और मनीष तोमर आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है तथा रोशन चौधरी जिंदाबाद के नारे लगे, उसी बीच अराजक तत्वों के पहुंचने पर सुखराम चौधरी जिंदाबाद के नारे लगने लगे। सुखराम समर्थकों  का कहना था की वह ऊर्जा मंत्री के खिलाफ क्यों बोल रहे है।

इस बीच जमकर धक्का मुक्की और बहस होने लगी। हालांकि इस बीच माहौल थोड़ा समय के लिए तनावपूर्ण रहा। ऐसे में समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे लोग भी गुस्से में आ गए और जमकर धक्का-मुक्की हुई। 

त्रिदेव सम्मेलन में युवाओं ने सुखराम प्रेमियों को मंच से बाहर धकेल कर सड़क किनारे तक लाकर खड़ा कर दिया । किसी तरह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने तनाव को कम करने का प्रयास किया गया और जमकर  ऊर्जा मंत्री पर शब्दोंबाणो की बौछारें की गयी।

इसी बीच मनीष तोमर ने कहा की आज ऊर्जा मंत्री ने यह करवाया तो कोई बात नही यह लोकतंत्र है बोलने का सबको अधिकार है लेकिन वह भी गिरिपार में चुनाव प्रचार करने आएंगे।

मदन शर्मा ने कहा कि माहौल को ठीक किया और भरी सभा में कहा की ऊर्जा मंत्री का दिल बहुत छोटा है, जहाँ सिटीयों और तालियों से पंडाल गूंज उठा। इस घटना की त्रीदेवों की और से इसकी प्रकरण की  जमकर निंदा की गयी। 

हालांकि इस बीच पंचायत प्रधान सुषमा देवी ने उनकी पंचायत में आए मेहमानों की बेज्जती के लिए मंच से माफ़ी मांगी और चुनावी हुंकार भरने आये मदन शर्मा, रोशन शास्त्री और मनीष तोमर से माफ़ी मांगते हुए कहा की उनकी पंचायत में उनकी मेहमानों की बेज्जती हुई है इसके लिए वह माफ़ी मांगती है। प्रधान सुषमा की हौसला अफजाई करते हुए वह त्रिदेवों के साथ डटकर ख़डी रही। 

घटना के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और माहौल कों शांत करवाने की कोशिश की गयी उसके बाद तुरंत माजरा पुलिस थाने के प्रभारी भी मौके पर पहुंचे वह भी सम्मान समारोह की अनुमति मांगने लगे। मजेदार बात तो यें हुई की इस दौरान पुरवाला पंचायत के प्रधान सुषमा ने थाना प्रभारी से भरे मंच से माइक में आवाज़ देकर जोर से एलान कर दिया कि आप पहले उन लोगों को पकड़िए जो यहां सैकड़ों लोगों को उकसा रहे हैं और तनाव पैदा कर रहे हैं। पंचायत प्रधान जिसे अब आयरन लेडी का नाम भी दिया गया है। 

वह पुलिस के सामने बैठ गई और उन्होंने उनसे कहा कि है मेरी पंचायत है मैंने अपनी  जमीन पर सम्मान समारोह किया है और उन्हें किसी भी परमिशन की आवश्यकता नहीं है,जिसके बाद पुलिस वहां से नजदीक ही खड़ी हो गई और कह दिया किसी कों गिरफ्तार करके भी लें जाना है तो वह मुझे लेकर जाये। इस बारे में भाजपा में वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे मनीष तोमर ने कहा कि यह देवभूमि है, शांतिप्रिय प्रदेश के रूप में अपनी पहचान रखता है ऐसे में कुछ धुरंधर नेता देवभूमि में गलत तरह से राजनीती करने के लिए उतारे हो रहे है। 

उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए मंत्री जी को पहाड़ी क्षेत्र में भी आना है, अगर इस तरह की राजनीति की जाएगी तो पहाड़ में आप प्रचार कर के दिखाएं, आज हम उनकी पंचायत में प्रचार कर रहे हैँ कल वह भी गिरिपार में आएंगे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा भी मौजूद रहे। 

उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व में इस बार टिकट का आवंटन जनता के विरोध के बावजूद भी सुखराम चौधरी को दिया तो इसका परिणाम यह होगा कि पार्टी तीसरे नंबर पर जाएगी।

इस मौके पर आंझभोज के बड़े नेता बलबीर सिंह बुग्गी, बिसन सिंह, अशोक चौधरी, पूर्व बीडीसी सदस्य सुधीर गुप्ता अधिवक्ता शशि चौधरी दिनेश चौधरी सुशील तोमर, प्रधान देवराज तोमर, जगत सिंह तोमर आदि लोग मौजूद रहे।