कैरियर अकादमी के विद्यार्थियों का जेई मेंस 2021 में शानदार प्रदर्शन, 7 छात्रों ने पाई सफलता

कैरियर अकादमी के विद्यार्थियों का जेई मेंस 2021 में शानदार प्रदर्शन, 7 छात्रों ने पाई सफलता

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   10-03-2021

शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश  में अग्रणी संस्थान बन चुके करियर अकादमी के 7 छात्रों ने JEE-Mains की पहली चरण की परीक्षा जोकि फरवरी माह मे हुई, मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

https://www.youngvarta.com/uploads/images/image_750x_604889aae29fc.jpg

करियर अकादमी के 7 छात्रों ने JEE-MAINS की परीक्षा में 80 प्रतिशतक से अधिक स्कोर प्राप्त किए| प्रशांत  (98.8), शिवांशु  (94.8), भार्गव (94.5), साहिल पराशर, कृति, माधव सिंघल, निशांत ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। 

मनोज राठी ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा चार बार - फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई के माह मे होगी। इस कारण विद्यार्थी परीक्षा को चार बार एटेम्पट कर पाएंगे। जिनमे से विद्यार्थीओ के बेस्ट स्कोर को कंसीडर किया जाएगा। 

करियर अकादमी ने विद्यार्थीओ की JEE MAINS/NEET की होने वाली परीक्षाओ की तैयारी के लिए 9 मार्च से क्रैश कोर्स की भी शुरुआत की है। जिसमे विद्यार्थी अपने होने वाली परीक्षाओ के लिए पूर्ण रूप से तैयारी कर सकते है। 

करियर अकादमी के छात्र प्रतियोगी परीक्षा के साथ - साथ बोर्ड की परीक्षा मे भी हर वर्ष अपना परचम लहराते है। इन छात्रों ने बताया कि इनकी सफलता का श्रेय मुख्यतः मनोज राठी व  ललित राठी, वह माता-पिता एवं करियर अकादमी के सभी अध्यापकों कि कठिन मेहनत को जाता है।