किलो के हिसाब से सेब बेचने का निर्णय पूरी तरह बागवानी हित में : नेगी
बागवानी मंत्री ने पराला मंडी का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-07-2023
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विशेषज्ञों एवं किसान संगठनों से चर्चा के उपरांत ही सेब को किलो के हिसाब से बेचने का निर्णय लिया गया है जोकि पूरी तरह बागवानी के हित में है।
जगत सिंह नेगी ने फल एवं सब्जी मंडी पराला (सैंज) का दौरा कर मंडी में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा बिजली, पानी एवं पार्किंग से जुड़े निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माण से संबंधित सभी विभागों एवं मंडी के पदाधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने फलों की बिक्री की प्रक्रिया का भी जायजा लिया।
इसके पश्चात उन्होंने बैठक को संबोधित किया जिसमे स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर एवं पूर्व विधायक राकेश सिंघा भी उपस्थित रहे। इस बैठक में सेब को वजन के आधार पर बेचने के सरकार के निर्णय को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
इस नई प्रणाली के महत्व पर जोर देते हुए बागवानी मंत्री ने बताया वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए यह आवश्यक है कि विश्व स्तरीय मानदंडों को अपनाया जाए जिससे कि हिमाचल का सेब भी किसी से पीछे न रहे।
पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने बागवानी क्षेत्र में वर्तमान सरकार एवं बागवानी मंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान स्थानीय बागवानों द्वारा एक 6 सूत्रीय ज्ञापन बागवानी मंत्री को सौंपा गया जिस पर उन्होंने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।