कल हिमाचल के 16 अव्वल शिक्षकों को मिलेगा सम्मान, राज्यपाल और सीएम करेंगे पुरस्कृत

कल हिमाचल के 16 अव्वल शिक्षकों को मिलेगा सम्मान, राज्यपाल और सीएम करेंगे पुरस्कृत

यंगवार्ता न्यूज - शिमला 04-10-2020

हिमाचल के शिक्षकों का इंतजार खत्म हो गया। सोमवार को सरकार राज्य शिक्षक अवार्ड के लिए चयन हुए 16 शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान करेगी। इसके साथ ही एक राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित शिक्षक को भी सरकार सम्मान प्रदान करेगी।

प्रदेश के राज्यपाल आचार्य बंडारू दत्तात्रेय शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहेेगे। दरअसल आज राष्ट्रीय शिक्षक मनाया जाता है। कोविड काल की वजह से पांच सितंबर को मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस को हिमाचल में नहीं हो पाया था।

यही वजह है कि शिक्षा विभाग ने पांच अक्तूबर यानी की राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के दिन इस साल शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय अवार्ड देने का फैसला लिया था। पीटरऑफ में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।

हालांकि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। सौ से ज्यादा लोगों को आज के इस कार्यक्रम में अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही कार्यक्रम में आने वाले हर शिक्षक, कर्मचारी अधिकारयों की थर्मल स्कैनिंग की जाएंगी। हैंड सेनेटाइजेशन को लेकर भी पूरी सुविधाएं यहां दी जाएंगी।

बता दे कि कोविड काल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से शिक्षक आएंगे। ऐसे में शिक्षा विभाग ने इस बार यह भी आदेश दिए है कि जिन शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक स मान के लिए सम्मानित किया जाएगा, वो अपने साथ परिवार के लोगों को न लाए।

अहम यह है कि राज्य सरकार आज जिन शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक अवार्ड से सम्मान करेंगी, उन शिक्षकों ने साल भर कम सुविधाओं में भी शिक्षा के लिए बेहतर कार्य किए है।

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए पोर्टमोर स्कूल के प्रिंसीपल नरेंद्र कुमार सूद, गडा कुफर स्कूल जिला शिमला के हिंदी प्रवक्ता दयानंद शर्मा, कांगड़ा के बगली स्कूल के फिजिक्स प्रवक्ता राकेश कुमार वालिया, सोलन के जौणाजी स्कूल के डीपीई हेमप्रकाश शर्मा, कुल्लू के खारगा स्कूल के डीपीई दयानंद ठाकुर, सोलन के मिडल स्कूल कथेड़ की टीजीटी आट्र्स सुनीता कुमारी, सोलन के सुल्तानपुर स्कूल के सीएंडवी देव दत्त शर्मा, हमीरपुर के लंबलू स्कूल के सीएंडवी तिलकराज शर्मा, सोलन के ओच्छघाट स्कूल की पीईटी नर्वदा सूद, सिरमौर के हरीपुरधार स्कूल के जेबीटी नरेश ठाकुर, बिलासपुर के बरोना स्कूल के जेबीटी विनोद कुमार, हमीरपुर के झगरियाणी स्कूल की जेबीटी प्रोमिला देवी, बिलासपुर के गेहड़वी स्कूल की जेबीटी अंजना शर्मा को चुना गया है।

सरकार ने तीन शिक्षकों को पुरस्कार देने के लिए चुना है। इनमें जिला मंडी के धरोट धार बगस्याड़ स्कूल के हैडमास्टर उत्तम सिंह ठाकुर, लाहुल-स्पीति जिला के काजा स्कूल के प्रिंसिपल देकित डोलकर और सोलन के धुंधन स्कूल से प्रवक्ता नरेंद्र कपिला शामिल हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए नवाचारों के लिए शिक्षकों को दिए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार के लिए इस बार प्रदेश से लेक्चर नरदेव सिंह का चयन हुआ है . नरदेव सिंह गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीआर, हमीरपुर में लेक्चरर के पद पर कार्यरत है, जिन्हें इस बार शिक्षा मंत्रालय की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। देश भर से इस बार इस पुरस्कार के लिए 47 शिक्षकों को चयनित किया गया है, जिसमें हिमाचल से केवल एक ही शिक्षक का नाम इस पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में हो पाया है।