कसौटी पर खरी नहीं उत्तरी मुफ्त वर्दी , जाँच में फेल हुए सैंपल , छठी से दसवीं की छात्राओं को करना पड़ेगा इंतज़ार
ऊना जिले के हरोली शिक्षा खंड में छठी से दसवीं कक्षा की छात्राओं को नई वर्दी का इंतजार है। हरोली शिक्षा खंड के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए आईं अधिकतर वर्दियां वितरित कर दी गई हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 30-05-2022
ऊना जिले के हरोली शिक्षा खंड में छठी से दसवीं कक्षा की छात्राओं को नई वर्दी का इंतजार है। हरोली शिक्षा खंड के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए आईं अधिकतर वर्दियां वितरित कर दी गई हैं, लेकिन छठी से दसवीं कक्षा तक की छात्राओं के लिए आई वर्दी की खेप के सैंपल फेल हो गए हैं। इस कारण इन कक्षाओं की छात्राओं को वर्दी वितरित नहीं हो सकी है।
अब शिक्षा विभाग ने नई वर्दी की मांग शिक्षा निदेशालय को भेजी है। नई खेप आने और उसके सैंपल पास होने पर छात्राओं को वितरित किया जाएगा। जिले से सात शिक्षा खंडों के तहत अधिकतर स्कूलों में वर्दियों का वितरण हो चुका है। हरोली शिक्षा खंड में ही वर्दी वितरित नहीं हो पाई थी। वर्दियों की सैंपल रिपोर्ट नहीं आई थी। हरोली शिक्षा खंड से वर्दियों के दो सैंपल जांच के लिए शिमला भेजे थे।
इनमें एक सैंपल पास तो दूसरा फेल हो गया था। पास सैंपल वाली वर्दियां विद्यार्थियों में वितरित कर दी गईं। जिन वर्दियों के सैंपल फेल हुए, उनकी जगह वर्दी की नई खेप मंगवाई गई है। जिन वर्दियों के सैंपल फेल हुए हैं वह छठी से दसवीं कक्षा की छात्राओं को वितरित की जानी थीं।
उपनिदेशक जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग देवेंद्र चंदेल ने बताया कि जिन वर्दियों के सैंपल पास नहीं हुए हैं, उनकी जगह नई वर्दियों की मांग भेजी है। जल्द नई वर्दी की खेप आने के बाद उसकी सैंपलिंग कर उन्हें बच्चों में वितरित किया जाएगा।