एसडीएम की मार्फ़त पीएम और राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 26-11-2021
किसान आंदोलन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पांवटा साहिब में भारतीय किसान यूनियन तथा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई , जिसमें कई किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
यह ट्रैक्टर मार्च गुरु गोविंद सिंह बद्रीपुर चौक से आरंभ होकर शहर के विभिन्न भागों व मुख्य बाजार से होते हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में अरदास के साथ समाप्त हुआ।
इस दौरान किसानों ने स्थानीय शहीद स्मारक में माथा टेककर किसान आंदोलन के 717 शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद स्थानीय मस्जिद , गीता भवन , विश्वकर्मा मंदिर, वाल्मीकि समाज मंदिर में माथा टेक कर किसान आंदोलन में तीन कृषि कानून वापस होने की पहली जीत बताया।
इसके उपरांत गुरुद्वारा मैदान पांवटा साहिब में 717 शहीद किसानों के आत्मिक शांति के लिए तथा किसानों के बाकी बचे मांगों पर सरकार जल्द ही कोई फैसला ले इसके लिए भी प्रार्थना की गई।
पांवटा एसडीएम विवेक महाजन के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया ,जिसमें किसानों ने एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने बिजली संशोधन विधेयक को वापस लेने शहीदों के लिए स्मारक बनाने हेतु सिंघु कुंडली बॉर्डर पर जगह तथा सुजीत किसानों को मुआवजा तथा सरकारी दर्जा सहित सभी बातों का जिक्र और मांग की गई।
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष अनिन्दर सिंह नॉटी का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा का स्पष्ट संदेश सरकार को भेजा गया है कि जब तक सरकार इन बची हुई मांगों पर गौर नहीं करती यह आंदोलन जारी रह सकता है।
इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के संयोजक एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्दर सिंह नॉटी, मास्टर प्रीतम सिंह, गुरजीत सिंह नंबरदार ,चरणजीत सिंह जैलदार, खुशहाल सिंह, दारा सिंह, राजिंदर सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग, गुरनाम बंगा ,अमरजीत सिंह बंगा, अर्जुन सिंह, रमी हनी सिंह, मानक ,महबूब अली ,अमरजीत सिंह ,पिंकू ,इंद्रजीत सिंह, अज्जू, गुरनाम सिंह, गामा, जितेंद्र सिंह,आदि अन्य किसान शामिल रहे ।