कैंसर पीडि़तों के लिए आईजीएमसी ने तैयार किया ड्यूटी रोस्टर : डॉ. परुथी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07 April 2020
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर के परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत समूचे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है।
इस दौरान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को आईजीएमसी शिमला जाने के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए आईजीएमसी के रेडियोथेरेपी और औंकोलॉजी विभाग द्वारा ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है
जिसके अनुसार ऐसे मरीज सम्बन्धित डॉक्टरों के साथ उनके मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करके बीमारी से सम्बन्धित आवश्यक परामर्श प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार डॉ. मनीश गुप्ता, प्रो. एवं हेड, सोमवार को उपलब्ध होंगी और उन्हें मोबाईल नम्बर 94184-55673 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसी प्रकार, डॉ. विकास फोतेदार, एसोसिएट प्रोफेसर, मोबाईल नम्बर 94184-90779 मंगलवार और शुक्रवार, डॉ सिद्धार्थ वत्स, एसोसिएट प्रोफेसर, मोबाईल नम्बर 94184-58100 वीरवार और शनिवार, डॉ. पूर्णिमा ठाकुर, असिस्टेंट प्रोफेसर, मोबाईल नम्बर 82196-68548 बुधवार को उपलब्ध होंगे।
डॉ. परुथी ने बताया कि डॉ. प्रवेश धीमान, असिस्टेंट प्रोफेसर, मोबाईल नम्बर 82194-29276 मेडिकल औंकोलॉजी में तथा डॉ. विनय सौम्या, असिस्टेंट प्रोफेसर, मोबाईल नम्बर 94180-70350 पेन एण्ड पेलीएटिव केयर में पूरा हफ्ता उपलब्ध रहेंगे।