कुड़ू लवाणा में उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर 15 दिवसीय शिविर संपन
राजगढ़ ब्लाॅक की दूरदराज पंचायत कुड़ू लवाणा में 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम रविवार को संपन हो गया। कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान में किया गया
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 28-08-2022
राजगढ़ ब्लाॅक की दूरदराज पंचायत कुड़ू लवाणा में 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम रविवार को संपन हो गया। कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस शिविर में क्षेत्र की 25 बेरोजगार महिलाओं को स्वाबलंबन बनने बारे जानकारी दी गई।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर पद्मश्री विद्यानदं सरैक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कार्यशाला में भाग लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सरैक ने अपने संबोधन में कहा कि केद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है जिसका लाभ उठाकर असंख्य महिलाएं स्वावलंबी बनकर परिवार का पालन पोषण कर रही है जोकि गौरव का विषय है।
संस्थान के फेक्लटी सदस्य राकेश पैन्यूली ने उपस्थित लोगों को स्वागत किया तथा बीते 15 दिनों से चल रहे उद्यमिता शिविर बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होने बताया कि शिविर में महिलाओं को उद्यम, उद्यमी, उद्यमिता, संप्रेषण कौशल, विपणन, प्रबंधन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट सहित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी दी गई।
कार्यक्रम समन्वयक रविन्द्र चैहान ने शिविर के समापन पर आए सभी लोगों का धन्यावाद किया। इस अवसर पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य एनएच ठाकुर, कुड़ू लवाणा पंचायत के प्रधान मस्त राम भारती, नीलम शर्मा, ममता वर्मा, रीना, पायल, रीता, उषा, सुषमा, प्रीति, अनिता, रेशमा, प्रीतिका, नीलम , कांता, आशा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।