खुशखबरी : परीक्षा से वंचित रहे बहुतकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों को मिलेगा सुनहरा अवसर ,  14 दिसंबर को होगा एग्जाम

खुशखबरी : परीक्षा से वंचित रहे बहुतकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों को मिलेगा सुनहरा अवसर ,  14 दिसंबर को होगा एग्जाम

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   16-11-2020

सितंबर 2020 में बहुतकनीकी संस्थानों की सेमेस्टर परीक्षा देने से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए परीक्षा 14 दिसंबर को करवाई जाएगी। वंचित रहे छात्रों को प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने एक मौका दिया है। इसके चलते यह छात्र दिसंबर माह में अपनी परीक्षाएं दे सकते हैं। सितंबर माह में परीक्षा देने से छूटे छात्रों की सूची भी तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने तैयार कर ली है।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने सितंबर 2020 में बहुतकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं ली थी। इस दौरान 80 के करीब छात्र ऐसे थे, जो कि या तो कोरोना पॉजिटिव थे या फिर ऐसे क्षेत्रों से संबंधित थे, जोकि कंटेनमेंट जोन या बफर जोन में आ रहे थे, तो वहीं कुछ बस सुविधा न होने के कारण अपने-अपने जिलों में फंसे थे, जिसके चलते ये छात्र सितंबर माह में हुई परीक्षा नहीं दे पाए थे।

कोविड-19 के कारण सितंबर माह में हुई परीक्षा में अनुपस्थित रहे प्रदेश भर के 80 छात्रों की परीक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू होंगी। बहुतकनीकी संस्थानों से छात्रों की सूची मंगवाई गई है, उसी के हिसाब से परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया गया है। - सुनील वर्मा, सचिव, तकनीकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला।