ग्राम पंचायत कालूझिंडा के 29 परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन 

ग्राम पंचायत कालूझिंडा के 29 परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन 

लोगों ने लगाया मौजूदा विधायक पर पंचायत की अनदेखी का आरोप 

रेखा शर्मा - बीबीएन 15-02-2021

ग्राम पंचायत कालूझिंडा के 29 परिवारों ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस का दामन थाम लिया। पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी का कालूझिंडा पंचायत में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में राम कुमार चौधरी ने कहा कि कालूझिंडा पंचायत में सिंचाई व पेयजल टयूबवेल, स्कूल स्तरोन्नत और सड़कों का निर्माण कार्य उनके कार्यकाल में हुआ।

लॉकडाऊन में भी हरियाणा से सट्टी इस पंचायत को लंबे समय तक सील रखने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राम कुमार चौधरी ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार और विधायक की कार्यप्रणाली से जनता बूरी तरह से त्रस्त है और विकास को मानों ग्रहण की लग गया हो।

वहीं स्थानीय लोगों रिटायर्ड ईटीओ रामस्वरूप, पूर्व प्रधान कमल चंद बंसल, वार्ड पंच कमल, पूर्व पंच सुभाष, स्वर्ण सिंह, मान सिंह पंच, संजू पंच, जस्सी, सालग राम, बंसीलाल, रविदत्त, जीतराम, भागा राम, सुखराम समेत अन्य लोगों ने मौजूदा विधायक पर ग्राम पंचायत कालूझिंडा की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में कोई विकास कार्य पंचायत में नहीं हुआ। 

इन्होंने थामा कांग्रेस का दामन 

ग्राम पंचायत काूलझिंडा के तहत गांव शेरां, कोटी व कालूझिंडा के स्वर्ण सिंह, भाग सिंह, सालेग्राम, राम स्वरूप, रविदत्त, सुभाष चंद, बंसी लाल, अशोक कुमार, प्रीतम, बीरबल, नरियल सिंह, गुरूचरण, कमल बंसल, सुच्चा राम शेरां, अशोक कुमार, चरण सिंह, विरेंद्र सिंह विक्की, राकेश कुमार, अशोक कुमार, भूपिंद्र सिंह, गुरूप्रीत, विशाल, अंकुश, अवतार, पवन कुमार, सोहन लाल, काला सिंह, कृष व सुरेंद्र जस्सी ने परिवार समेत प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस का दामन थामा।

कांग्रेस में शामिल सभी लोगों का पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी फूलमालाएं डालकर स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। दून में कांग्रेस सत्ता में आते ही ग्राम पंचायत कालूझिंडा के स्र्वागीण विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।