गर्मी से लोग बेहाल, ऊना में 38.2 डिग्री पहुंचा तापमान

गर्मी से लोग बेहाल, ऊना में 38.2 डिग्री पहुंचा तापमान

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   28-06-2020

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लोगों को पसीने छुड़ाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर प्रदेश के नौ जिलों का पारा 30 से पार हो गया है। 

ऊना में सबसे ज्यादा 38.2 डिग्री अधिकतम तापमान होने से पसीने छूट रहे हैं। शिमला में भी तपस बढ़ गई है। राजधानी का पारा 26.1 रहा। सबसे ठंडे इलाके कल्पा और केलांग में पारा 24 और 25 को पार कर गया है।

उधर, मौसम विभाग के अनुसार रविवार से फिर प्रदेशभर में बारिश के आसार हैं। एक जुलाई से मानसून ज्यादा सक्रिय होगा। तीन जुलाई तक कुछेक क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। 

रविवार को भुंतर में 35.2, बिलासपुर में 35, हमीरपुर में 34.8, सुंदरनगर में 34.3, कांगड़ा में 33.9, नाहन में 33.4, चंबा में 32.8, सोलन में 32.5, धर्मशाला में 30.4 और प्रदेश में सबसे कम डलहौजी में 22.1 डिग्री अधिकतम पारा रहा।