गौसेवक के 5 दिवसीय अनशन के बाद धरातल पर बेसहारा गौओं के लिए कार्य शुरू

पांवटा साहिब के विश्राम गृह में गो सेवक सचिन ओबराय ने प्रेस वार्ता कर शासन प्रशासन का मीडिया के माध्यम से धन्यवाद कहा कि युवाओं को गायों को पालने में भी रोजगार के अवसर मिले तो ही गो सड़कों पर नही दिखेगी....

गौसेवक के 5 दिवसीय अनशन के बाद धरातल पर बेसहारा गौओं के लिए कार्य शुरू

सचिन ओबोरॉय ने गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष को रोजगार के उपाय बताए

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   30-10-2021

पांवटा साहिब के विश्राम गृह में गो सेवक सचिन ओबराय ने प्रेस वार्ता कर शासन प्रशासन का मीडिया के माध्यम से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को गायों को पालने में भी रोजगार के अवसर मिले तो ही गो सड़कों पर नही दिखेगी।

 मीडिया के माध्यम से सचिन ओबोरॉय ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सड़को पर घूम रही बेसहारा गौओं को गौशाला तक पहुंचाने तथा गौ पालन में युवाओं को रोजगार नजर आए जैसे गाय के गोबर से  सीएनजी गैस व बिजली आदि बनाने के प्रोजेक्ट लगाए जाएं जिन प्रोजेक्ट में गौशालाओं सहित गौ अभ्यारण का गोबर उसमे काम आए ताकि गौ माता किसी पर बोझ न बन कर रोजगार का एक जरिया बन सके।

वर्तमान समय की बात करे तो आज देश सहित प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। ऐसे में यदि गौ के अपशिष्ट से युवाओं को रोजगार मिलता है तो गौ माता को भी दर दर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी डीपू पर गौ घी  को तथा गोबर से बने उपलों को भी बेचा जाए तो सभी गौशालाएं आत्मनिर्भर हो जायेगी।

यदि गौशालाओं और गौपालकों को गाएं के लिए पंजाब तथा हरियाणा। से जो लाखो टन खेतों में जलाई जाने वाली पराली और भूस को खरीद कर ट्रांसपोर्ट रेट्स पर गौपालको तक पहुंचाया जाए तो गौ को खाने के लिए भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।