यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-05-2023
हिमाचल के शिमला स्थित रामपुर के पुलिस थाना झाखड़ी क्षेत्र में सोमवार देर शाम को डुगलू गोपालपुर में एक जेसीबी सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में जेसीबी सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक बच्चा सहित 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार जेसीबी रामपुर से डुगलू जा रही थी, जिसे मनोज पुत्र अशोक कुमार निवासी फिरोजपुर, तहसील पठानकोट पंजाब चला रहा था। सोमवार रात करीब 8:30 बजे डुगलू के पास करई पहुंचने पर जेसीबी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।
दुर्घटना में हरदेव शर्मा पुत्र मोहन शर्मा, तेतर शर्मा पुत्र रामी शर्मा निवासी कोपड़िया, तहसील व थाना सलाखुआ, जिला सहरसा बिहार , हेमंत पुत्र मुख्य बहादुर, गोपी पुत्र करण बहादुर, शुभम पुत्र गोपी व लाल बहादुर पुत्र कल्याणी निवासीगण नेपाल घायल हो गए। जेसीबी ऑपरेटर मनोज कुमार और सुमित थापा पुत्र दीपक थापा निवासी नेपाल की मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार हादसा जेसीबी चालक मनोज कुमार द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर शिवानी महला ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।