चाइल्ड हेल्पलाइन ने स्वयं सेवी संगठन और शिक्षकों के लिए लगाई कार्यशाला 

कार्यशाला का मकसद बच्चों की सुरक्षा के लिए संगठनात्मक रूप से कार्य करना

चाइल्ड हेल्पलाइन ने स्वयं सेवी संगठन और शिक्षकों के लिए लगाई कार्यशाला 
कार्यशाला का मकसद बच्चों की सुरक्षा के लिए संगठनात्मक रूप से कार्य करना

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  08-02-2022
 
चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा आयोजित रिसोर्स ग्रुप ऑर्गेनाइजेशन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मकसद जिला में बच्चों की सुरक्षा को लेकर संगठनात्मक तौर पर काम करना।
 
जानकारी देते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन की समन्वयक सुमित्रा शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में निजी स्कूल प्रबंधन, विज्ञान समिति के अलावा जिला के स्वयं सहायता समूह के सदस्य मौजूद रहे।
 
उन्होंने बताया कि कार्य कार्यशाला में मौजूद रहे सदस्य प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बच्चों से जुड़े हैं इसलिए चाइल्ड हेल्प लाइन ने इन लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि बाल श्रम से संबंधित कोई मामला उनके संज्ञान में आता है तो वह इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन को दे सकते हैं अन्यथा सीधे तौर पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
 
कार्यशाला में मौजूद सदस्यों ने भी बाल श्रम के मामलों में कमी लाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए। कार्यशाला में ज्ञान विज्ञान समिति का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता सुभाष शर्मा ने कहा की चाइल्ड हेल्पलाइन जिला सिरमौर में बेहतर कार्य कर रही है स्टाफ और संसाधन की कमी के चलते चाइल्ड हेल्पलाइन को कई बार बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
 
ऐसे में इस कार्यशाला में मौजूद सदस्य अपने अपने कार्य क्षेत्र से चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद करके जिला में बाल श्रम और बाल विवाह मामलों को कम करने में सहयोग कर सकते हैं। चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित  कार्यशाला में विभिन्न संस्थाओं और स्कूल के सदस्य ने भाग लिया।
 
इनमे आस्था से करण सिंह प्रधानाचार्य, श्रद्धा से दलीप सिंह , हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति से  सुभाष शर्मा  , हिमालयन अवेकनिंग सोसायटी व (जनवादी महिला समिति) से संतोष कपूर , जिला मुस्लिम कल्याण समिति के अध्यक्ष सलीम अहमद , एवीएन स्कूल से प्रवक्ता श्रीकांत , एसवीएन स्कूल से अवतार सिंह, सिरमौर हिल्स पब्लिक स्कूल से अमोदित सिंह तोमर, पारंगत पब्लिक स्कूल से रश्मी तोमर और शालू शर्मा , रविन्द्र रावत तथा बाल कल्याण समिति के सदस्य नसीम मोहम्मद  दिदान ने भाग लिया।
 
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिला में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक संगठनात्मक तरीके से काम करना है ताकि एकजुट होकर बच्चों की हम मदद कर सकें। इस कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य नसीम मो दिदान जी द्वारा बाल कल्याण समिति के कार्य व सीएनसीपी और सीसीएल की श्रेणी पर विस्तार से बात रखीं साथ ही हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति से आए सुभाष शर्मा द्वारा बाल शोषण और नशे के पर अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में विभिन्न संगठन से आये सदस्यों द्वारा निर्णय लिया।