चौगान मैदान से अवांछित घास को उखाड़ने की मुहिम में जुटे अधिकारी और पत्रकार
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 10-03-2021
जिला प्रशासन द्वारा नगर का दिल कहे जाने वाले चौगान मैदान से अवांछित घास को उखाड़ने के लिए चलाई गई मुहिम की कड़ी में मंगलवार को सायं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों के अलावा चंबा प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों और जल शक्ति विभाग के चंबा मंडल ने भाग लिया।
जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि करीब 2 घंटे तक चौगान मैदान में उगी अवांछित घास को उखाड़ कर विभाग और मीडिया कर्मियों ने इस मुहिम में अपनी भागीदारी को बखूबी निभाया।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त डीसी राणा ने चौगान मैदान की खूबसूरती को दोबारा बरकरार रखने के लिए जिस अभियान को सामूहिक प्रयासों से शुरु किया है उसी के प्रेरणास्वरुप आज इस मुहिम को अंजाम दिया गया।
गौरतलब है कि ऐतिहासिक चंबा चौगान से अवांछित घास को उखाड़ने की इस मुहिम के लिए जिला प्रशासन द्वारा बाकायदा एक शेड्यूल तैयार किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक दिन 2 घंटे का श्रमदान विभिन्न विभागों के अलावा गैर सरकारी संगठनों व नगर निकाय द्वारा किया जा रहा है। 25 फरवरी से शुरू की गई यह मुहिम 15 मार्च तक चलेगी।