चंबा में खाई में गिरी जीप , पांच साल की बच्ची की मौत तीन घायल
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 17-05-2020
जिला मुख्यालय के साथ लगते पनेला में रविवार दोपहर एक पिकअप गाड़ी एचपी 44-0755 खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक डेढ़ वर्षीय बच्चा भी है।
हादसे में पांच साल की ग्रेसी पुत्री डिंपल कुमार गांव व डाकघर राजनगर की मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय सरिता पत्नी डिंपल गांव व डाकघर राजनगर, निकित आयु डेढ़ वर्ष पुत्र संजय कुमार निवासी पलुण बाट तथा पिकअप चालक संजीव कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी पलुण बाट घायल हुए हैं।
चंबा अस्पताल में गंभीर हालत को देखते हुए चालक संजीव कुमार तथा निकित कुमार को टांडा रेफर कर दिया गया जबकि सरिता कुमारी का उपचार मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है। बताया जा रहा है कि गाड़ी जब पनेला मार्ग पर जा रही तो अचानक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।
गाड़ी में सवार तीन घायल हो गए तथा एक की मौत हो गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकरी पुलिस को दी तथा बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया।घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया गया।
इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से चंबा तक पहुंचाया गया। लेकिन पांच वर्षीय ग्रेसी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया दुर्घटना में घायल लोगों को पांच-पांच हजार रुपये तथा मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये राहत राशि दी गई।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर गाड़ी लुढ़की है, वहां से काफी गहरी ढांक है। जिसके कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। एसपी चंबा डा. मोनिका ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने चश्मदीद लोगों व परिजनों के बयान दर्ज करके चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है।