चंबा में बेबी किट खरीद में हुई भारी धांधली, अपनी ही सरकार के खिलाफ नैय्यर ने खोला मोर्चा 

चंबा में बेबी किट खरीद में हुई भारी धांधली, अपनी ही सरकार के खिलाफ नैय्यर ने खोला मोर्चा 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 04-03-2021

चंबा से भाजपा विधायक पवन नैय्यर ने वीरवार को प्रश्नकाल के दौरान अपनी ही सरकार को घेर दिया। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की खरीद में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

नैय्यर ने बेबी किट, कंबल, पोस्टरों को टेंडर प्रक्रिया अपनाए बिना खरीदने का आरोप लगाया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। नैय्यर ने कहा कि विभाग ने गोलमोल जवाब दिया है। स्थानीय व्यक्तियों से खरीद भी नहीं की गई है। अखबारों में टेंडर नहीं दिए गए।

रसीदें स्वयं बना ली गई हैं। इसी बीच, माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि इस तरह के घोटाले पूरे प्रदेश में हुए हैं। जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बताया कि चंबा जिले के लिए बेबी किट और अन्य सामान की खरीद के लिए छह लाख रुपये दिए गए थे।

उन्होंने कहा कि 500 रुपये की किट 435 में रुपये में खरीदी गई है। यह सारा काम उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ है। उन्होंने कहा कि पांच लोगों ने इसमें भाग लिया था और न्यूनतम बोली दाता को इसका काम आवंटित किया गया था। उन्होंने कहा कि विधायक के सवाल उठाने पर प्रक्रिया को दोबारा देखा जाएगा।