चंबा मेडिकल कॉलेज के बाहर निजी लैब में हुए टेस्टों का ब्यौरा करे प्रस्तुत- : राकेश पठानिया

चंबा मेडिकल कॉलेज के बाहर निजी लैब में हुए टेस्टों का ब्यौरा करे प्रस्तुत- : राकेश पठानिया
चंबा मेडिकल कॉलेज के बाहर निजी लैब में हुए टेस्टों का ब्यौरा करे प्रस्तुत- : राकेश पठानिया

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  07-11-2020

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि प्रबंधन यह ब्यौरा प्रस्तुत करे कि अब तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल आने वाले कितने मरीजों को अस्पताल परिसर के बाहर की निजी लैब में टेस्ट करवाने के लिए भेजा गया।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन यह सुनिश्चित करे कि सभी आवश्यक टेस्ट अस्पताल परिसर में ही हों और उन्हें आयुष्मान व हिमकेयर योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने ये भी कहा कि इसकी भी जांच की जाए कि अस्पताल परिसर में उपलब्ध एसआरएल लैब में टेस्ट हुए या नहीं।

राकेश पठानिया ने ये निर्देश आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के गैर सरकारी सदस्य द्वारा रखी गई शिकायत पर जारी किए।

 इस मौके पर विधायक विक्रम जरयाल, पवन नैयर और जिया लाल कपूर के अलावा जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष डीएस ठाकुर, अनुसूचित जाति एवं जन जाति विकास निगम उपाध्यक्ष जय सिंह, उपायुक्त डीसी राणा, पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, वन अरण्यपाल ओपी सोलंकी,सहायक आयुक्त राम प्रसाद, जिले के एसडीएम व बीडीओ, विभागीय जिला अधिकारी और समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि हालांकि चंबा मेडिकल कॉलेज कुछ वर्ष पूर्व ही शुरू हुआ है और इसे पूरी तरह से स्थापित होने में अभी समय लगेगा। लेकिन फिर भी मरीजों को निजी लैब में टेस्ट करवाने की नौबत नहीं आनी चाहिए। अस्पताल प्रबंधन यह सुनिश्चित करे कि अस्पताल में मौजूद लैब सुविधाओं में जो टेस्ट उपलब्ध हैं उनका पूरा  लाभ मरीजों को अवश्य मिले। राकेश पठानिया ने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमआरआई और सीटी स्कैन और सीटी स्कैन जैसी सुविधाएं भी जल्द उपलब्ध होंगी।

वन मंत्री ने यह भी कहा कि जन शिकायत निवारण समिति की बैठक को साल में तीन बार आयोजित किए जाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे ताकि जनसमस्याओं और शिकायतों का समाधान निरंतर होता रहे। उन्होंने बताया कि शिकायतों को ऑन लाइन भेजने के लिए भी आने वाले समय में मैकेनिज्म बनाया जाएगा। जिनकी समीक्षा वे स्वयं और उपायुक्त करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भरमौर अस्पताल को प्रीफैबरीकेटेड तरीके से निर्मित करने को लेकर अपनी कार्य योजना तैयार करें ताकि भवन का कार्य जल्द पूरा हो सके।

राकेश पठानिया ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को विशेष तौर से भटियात  क्षेत्र में बस सेवा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए। वन मंत्री ने चंबा से भरमौर सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्माण कार्य को और तेजी देने के लिए कहा। बैठक के दौरान 79 पुराने जबकि 36 नए मुद्दों पर विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की

समीक्षा की गई।