चम्बा उपमण्डल के 20 विद्यालयों में डिजिटल माध्यम से कक्षाएं शुरू

चम्बा उपमण्डल के 20 विद्यालयों में डिजिटल माध्यम से कक्षाएं शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  12-02-2021

एस0डी0एम0 चम्बा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि उनके द्वारा पायलट प्रोजैक्ट 'उत्थान' के तहत चम्बा उपमण्डल के 20 विद्यालयों में डिजिटल माध्यम से कक्षाएं शुरू की गई हैं। 

उन्होंने बताया कि यह प्रयास छात्रों के लिए काफी कारगार साबित होगा। इसी कड़ी में विभिन्न वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं और उच्च पाठशालाओं में दसवीं श्रेणी के छात्र छात्राओं को विभिन्न विषयों की पढ़ाई  क्यान (KYAN) के माध्यम से करवाई जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि पैन ड्राईव के माध्यम से सभी 

विद्यालयों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है और 10 फरवरी से प्रत्येक विद्यालय में उसको पढ़ाया जा रहा है। इस कार्य की निगरानी की जिम्मेदारी उपमण्डल के पांच प्रधानाचार्यों विकास महाजन, भाग सिंह, सुमन मिन्हास, अजय चौहान व राजेश गुप्ता को दी गई है। 

जिन्हें चार-चार स्कूलों का  दायित्व सौंपा गया है। निगरानी दल सभी स्कूलों में क्यान (KYAN) के माध्यम से करवाई जा रही पढ़ाई में वांछित शैक्षणिक सामग्री का पहुंचाना और बाद में उसका पठन क्यान (KYAN) के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करेगा। 

एसडीएम ने बताया कि इससे एक तो जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी खल रही है उन स्कूलों में छात्रों को विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर भी कई अहम जानकारी हासिल करने का मौका मिलेगा। यह प्रयास छात्रों के लिए काफी कारगर साबित होगा।