चूड़धार के जंगल में लापता बुजुर्ग का 17 दिनों में मिला शव 

चूड़धार के जंगल में लापता बुजुर्ग का 17 दिनों में मिला शव 

यंगवार्ता न्यूज़ - चूड़धार   25-08-2020

नौहराधार के देवना के लापता हुए बुजुर्ग सुखदास का शव 17 दिनों के बाद सोमवार को चूड़धार के जंगल में मिला। पुलिस के जवान व गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण रेस्क्यू में लगातार जुटे हुए थे। 

बता दें कि विगत रविवार को जंगल मे अपने मवेशियों को ढूंढने निकले एक नौहराधार के स्थानीय युवक शशिपाल को एक थैला जंगल में मिला था।

जिसमें उक्त व्यक्ति के थैले में अस्पताल की पर्ची व मिठाई का पैकेट मिला। फिर तुरन्त युवक ने इसकी जानजारी सर्च ऑपरेशन पर निकले पुलिस व ग्रामीणों को दी।

सोमवार को सुबह ही रेस्क्यू टीम में शामिल सभी लोग थैले के आसपास उक्त व्यक्ति को ढूंढने में जुट गए। दोपहर बाद जमनाला के घने जंगल मे सुखदास का शव पाया गया। 

शव को ग्रामीणों की सहायता से जंगल से करीब चार पांच किलोमीटर उठाकर नौहराधार लाया गया। जहां से पुलिस प्रशासन ने बुजुर्ग व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

बता दें कि क्षेत्र के चूड़धार में काफी घना जंगल है जहां पर अकसर जानकार व्यक्ति भी रास्ता भटक जाते हैं। कई लोग रास्ता भटक चुके हैं रास्ता भटकने से कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। मगर हैरानी की बात यह है कि सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देती। 

स्थानीय ग्रामीणों ने इस बारे में रोष व्याप्त किया है। लोगाें ने बताया कि चूड़धार जंगल में हर वर्ष कोई न कोई श्रद्धालु व पर्यटक लापता होता है मगर सरकार कोई कारगर कदम नही उठा पाई है।

स्थानीय पुलिस व प्रशासन हर वर्ष बिना इंतजाम के सर्च ऑपरेशन पर निकलते हैं, न तो ड्रोन कैमरा,न ही रहने के लिए टेंट की कोई व्यवस्था होती है।

लोगों ने सरकार से मांग की है कि सर्च ऑपरेशन हेतु सरकार को यहां के लिए कोई ठोस इंतजाम करने चाहिए ताकि लापता व्यक्ति को ढूंढने में मदद मिल सके।