जो थोपा था वो वापस लिया है, जो मांगा है वो अभी भी बाकी है : नॉटी

भारतीय किसान  यूनियन के अध्यक्ष अनिन्दर सिंह नॉटी ने आज प्रेस वार्ता की , जिसमें मोदी सरकार द्वारा वापस लिए तीनों कृषि कानूनों की खुशी जाहिर की गई ।

जो थोपा था वो वापस लिया है, जो मांगा है वो अभी भी बाकी है : नॉटी

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  19-11-2021


भारतीय किसान  यूनियन के अध्यक्ष अनिन्दर सिंह नॉटी ने आज प्रेस वार्ता की , जिसमें मोदी सरकार द्वारा वापस लिए तीनों कृषि कानूनों की खुशी जाहिर की गई । उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में मोदी सरकार के अहंकार के टूटने का संदेश आया है।

उन्होंने कहा कि कृषि क़ानून वापिस लेना बन गया था सरकार की मज़बूरी बन  गई थी , क्योंकि उपचुनाव में जिस तरह से भाजपा की देश मे हार हुई है उससे साफ जाहिर है है कि कहीं न कहीं भाजपा  मिशन रिपीट के लिए भी यह रास्ता अपनाया रही है।

नॉटी सहित अन्य किसान कार्यकर्तोओं ने कहा कि अभी शहीद किसान बागवानों के बलिदान का भी सरकार जवाब देगी,उन शहीद किसानों से माफी मांगेगी,उन किसानों को न्याय देगी।

उन्होंने कहा कि किसान अभी नहीं हटेंगे,कहीं सरकार यह सोचकर बैठी हो कि किसानों को खुशी हो रही हो और बॉर्डर से किसान अपना घर का अब रास्ता नापेंगे तो सरकार इस भ्रम में बिल्कुल न रहे।

उन्होंने कहा कि अभी तो शीतकालीन सत्र में इन कानूनों को संसद से रद्द करवाना है, संशोधित बिजली कानून जो खेतिहर किसानों की बिजली महंगी करने वाला है उसे रद्द करवाना है।

एमएसपी पर कानून बनवाना है और जिसे मोदी जी लिखित में भी दे। इस दौरान सभी किसान ढोल नगाड़ों की धुन में झूमते हुए नजर आए,और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई,जहां प्रदेशाध्यक्ष अनिन्दर सिंह नॉटी ने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

इस खुशी के मौके पर अनिन्दर सिंह नॉटी, गुरजीत सिंह नंबरदार गुरनाम सिंह बंगा ,जसविंदर सिंह बिलिंग , अमरजीत सिंह बंगा , अर्जुन सिंह रमी , हनी सिंह मानक महबूब अली अमरजीत सिंह पिंकू इंद्रजीत सिंह अज्जू गुरनाम सिंह गामा जितेंद्र सिंह राजा एडवोकेट इंदरजीत सिंह ,भूपेंद्र सिंह प्रदीप सिंह प्रितपाल सिंह हरीश चौधरी चरणजीत सिंह जैलदार जगदीश चौधरी सतबीर सिंह सत्तू निशान सिंह लवली मानसिंह परमजीत सिंह बंगा परमिंदर सिंह बंगा गगनजोत सिंह मनशब्द सिंह बिलिंग, आदि मौजूद रहे।