जेबीटी भर्ती में हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी हिमाचल सरकार : गोविन्द ठाकुर 

जेबीटी शिक्षकों के पक्ष में अब हिमाचल सरकार खुलकर सामने आ गई है। जेबीटी भर्ती मामले को लेकर प्रदेश सरकार हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

जेबीटी भर्ती में हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी हिमाचल सरकार : गोविन्द ठाकुर 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  01-12-2021
 
जेबीटी शिक्षकों के पक्ष में अब हिमाचल सरकार खुलकर सामने आ गई है। जेबीटी भर्ती मामले को लेकर प्रदेश सरकार हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।
 
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बुधवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जेबीटी भर्ती मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की जाएगी।
 
मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान प्रदेश हाईकोर्ट से जेबीटी मामले पर आए फैसले की तरह राजस्थान हाईकोर्ट से आए विपरीत फैसले पर मंथन हुआ था।
 
सरकार को बताया गया कि इसी तरह के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने बीएड डिग्री धारकों को पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पात्र नहीं माना है। जबकि प्रदेश हाईकोर्ट ने जेबीटी भर्ती के लिए बीएड वालों को भी पात्र बना दिया है।
 
मामले पर चर्चा करने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट की जजमेंट मिलने के बाद आगामी फैसला लेने को कहा गया। कैबिनेट बैठक में बताया गया कि फैसले को लेकर राजस्थान शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी गई है। फैसले की कॉपी का अभी इंतजार है।