जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प में 7 लोग जख्मी 

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के नादौन में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में 7 लोग घायल हो गए हैं। दोनों परिवारों में जमकर लाठी, डंडों व दराट का प्रयोग हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज

जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प में 7 लोग जख्मी 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   19-05-2022

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के नादौन में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में 7 लोग घायल हो गए हैं। दोनों परिवारों में जमकर लाठी, डंडों व दराट का प्रयोग हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार दीक्षा कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि जमीनी विवाद के कारण उसके चाचा के परिवार ने उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में दीक्षा व उसकी माता सहित भाई घायल हो गए हैं। 

दूसरी ओर सिकंदरा देवी ने आरोप लगाया है कि उसके जेठ ने अकारण ही गालियां देना आरंभ कर दिया, मना करने पर उनके परिजनों ने उन पर हमला कर दिया, जिसके कारण बेटे, पति व अन्य परिजन घायल हो गए।

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दराट व डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों परिवारों में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है।

इस संबंध में जांच अधिकारी एसआई चुन्नीलाल ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवाकर क्रॉस केस दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है ।