जयराम सरकार के खिलाफ एनएसयूआई ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जयराम सरकार के खिलाफ एनएसयूआई ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   18-02-2021

छात्रों व युवाओं से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष चतर सिंह ठाकुर की अगुवाई में एक रोष रैली भी निकाली इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

एनएसयूआई का कहना है कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। नौकरी दो या डिग्री वापस लो के पोस्टर हाथ में लिए प्रदर्शन करने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। 

एनएसयूआई ने राज्य में महिलाओंं के साथ बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं पर भी चिंता जताई है एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष चतर सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते कुछ दिनों में राज्य में 7 से अधिक बलात्कार की घटनाएं सामने आई है और सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। 

एनएसयूआई का आरोप है कि राज्य हो या केंद्र सरकार हिंदुत्व का सहारा लेकर लोगों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।एनएसयूआई ने डीसी के माध्यम से भेजे ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के सामने उठाया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द इन पर कार्रवाई न की गई तो NSUI बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।