जल शक्ति विभाग के 34 कार्यालयों को लगा ताला, आधा दर्जन डिवीजन किए डी-नोटिफाई 

हिमाचल सरकार ने बुधवार को जल शक्ति विभाग के 34 दफ्तर डिनोटिफाई कर दिए हैं। इनमें सेक्शन ऑफिस, सर्किल ऑफिस, डिवीजन, सब डिविजन समेत धर्मशाला में नए बनाया गया इरिगेशन विंग ऑफिस भी शामिल

जल शक्ति विभाग के 34 कार्यालयों को लगा ताला, आधा दर्जन डिवीजन किए डी-नोटिफाई 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      28-12-2022

हिमाचल सरकार ने बुधवार को जल शक्ति विभाग के 34 दफ्तर डिनोटिफाई कर दिए हैं। इनमें सेक्शन ऑफिस, सर्किल ऑफिस, डिवीजन, सब डिविजन समेत धर्मशाला में नए बनाया गया इरिगेशन विंग ऑफिस भी शामिल हैं। इसे लेकर सचिव जल शक्ति विभाग अमिताभ अवस्थी ने आदेश जारी कर दिए हैं। 

इनके स्टाफ को ईएनसी दफ्तर शिमला में जल्द रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए। सरकार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नादौन में जल शक्ति डिवीजन और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सराज चुनाव क्षेत्र में बाली चौकी डिवीजन व सर्किल ऑफिस सराज को डिनोटिफाई किया है। 

इन दफ्तरों को बंद करने के पीछे सुक्खू सरकार तर्क है कि पूर्व सरकार ने बिना बजट का प्रावधान किए दफ्तर खोले है। 90 फीसदी से ज्यादा दफ्तर खोलने के लिए वित्त विभाग से मंजूरी भी नहीं ली गई। ज्यादातर ऑफिस चुनाव में वोट बैंक को भुनाने के लिए खोले गए हैं। इसे देखते हुए सुक्खू सरकार ने 12 दिसंबर की बैठक में एक अप्रैल 2022 के बाद राज्य मंत्रिमंडल द्वारा खोले गए व अपग्रेड किए गए सभी दफ्तर बंद करने का निर्णय लिया। 

इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने 12 दिसंबर को ही सभी विभागों को ऐसे दफ्तरों की सूची सरकार को भेजने के निर्देश दिए। जल शक्ति विभाग से पहले सुक्खू सरकार 574 दफ्तर बंद कर चुकी है। इनमें बिजली बोर्ड के 32 दफ्तर, स्वास्थ्य संस्थान (PHC, CHC, अस्पताल) 291, तहसील 3, उप-तहसील 20, कानूनगो सर्कल 9, पटवार सर्कल 80, ITI-17, रेवेन्यू सब डिवीजन सर्कल/डिवीजन/सब-डिवीजन/सेक्शन 16, 2, PWD - SDO/पुलिस स्टेशन/पुलिस पोस्ट 18, आयुर्वेदिक अस्पताल 3, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र 41 व 42 अन्य को मिलाकर 574 कार्यालय शामिल है। 

आज बंद किए गए दफ्तरों का आंकड़ा 608 हो गया है। दरंग विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति सर्किल बल्ह, पच्छाद में राजगढ़ डिवीजन, नाचन में जल शक्ति सेक्शन ऑफिस हाथगड़, कसुम्प्टी में जल शक्ति सेक्शन ऑफिस बलगड़, रोहड़ू में सेक्शन ऑफिस डोडराक्वार, श्रीरेणुका जी में सेक्शन ऑफिस गट्टाधर, सुंदरनगर में सब डिवीजन कांगो, ऑफिस चुराड़ और सब डिवीजन निहारी, अर्की में सब डिवीजन कुनिहार, घुमारवी में सब डिवीजन कुठेरा, सुजानपुर सब डिवीजन को डिनोटिफाई किया गया।

नादौन विधानसभा क्षेत्र में नादौन डिवीजन, करसोग में जल शक्ति सेक्शन ऑफिस केओ, चंबा में सब डिवीजन साहो, चितंपूर्णी में सब डिवीजन अंब, भोरंज विधानसभा डिवीजन, सुलह में सेक्शन ऑफिस दुहक, ज्वालामुखी में सब डिजीवन मझीण, श्रीनयना देवी जी में कोठीपुर डिवीजन, सराज में बालीचौकी डिवीजन व सर्किल ऑफिस सराज, धर्मशाला में सब डिवीजन तेंग, घुमारवी में सेक्शन ऑफिस बघेर, झंडुता में सब डिवीजन तलाई और नगरोटा बगवां में सेक्शन ऑफिस कंडी को डिनोटिफाई किया गया। 

कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर डिवीजन, भोरंज में सब डिवीजन समीरपुर, सुलह में सर्किल ऑफिस भवारना, कांगड़ा जल शक्ति डिवीजन, मनाली में कटरेन सब डिवीजन, धर्मशाला में सेपरेट इरिगेशन विंग और हमीरपुर में सब डिवीजन ढिढवीं टिक्कर को डिनोटिफाइ किया गया है।