झटका : विकास कार्यों से प्रभावित शिलाई में 52 परिवारों ने थामा भाजपा का दमन, कांग्रेस के गढ़ में सेंध 

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने द्राबिल, नैनीधार, देवथल व डकर का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग का ध्यान रखते है

झटका : विकास कार्यों से प्रभावित शिलाई में 52 परिवारों ने थामा भाजपा का दमन, कांग्रेस के गढ़ में सेंध 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई     09-11-2022

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने द्राबिल, नैनीधार, देवथल व डकर का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग का ध्यान रखते है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है घोषणा पत्र में सभी गांवों को पीएम सड़क योजना से जोड़ने, धार्मिक पर्यटन स्थलों को सड़क सुविधा से जोड़ने, सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने, 12वीं कक्षा में 5000 रैंक वाले छात्राओं को 2500 रूपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति देने, गरीब परिवार की 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को अटल पेंशन योजना में शामिल करने, देवी अन्नपूर्णा योजना से गरीब महिलाओं को 3 फ्री रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। 

उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में स्कूल जाने वाली बेटियों को साइकिल और कॉलेज छात्रों को स्कूटी देने का वायदा किया गया है। इससे आठ लाख स्कूली बेटियों को सुविधा मिलेगी। बलदेव तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांच वर्ष में शिलाई विधानसभा क्षेत्र का विकास सराज के तर्ज पर किया है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में विकास के नाम पर वोट करें तथा लोगों को गुमराह करने वाले नेताओं को मुंहतोड़ जवाब दे। 

कांग्रेस ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए शिलाई विधानसभा क्षेत्र में समाज को बांटने का काम किया है। इस लिए इस बार शिलाई विधानसभा से कमल खिलाकर विधानसभा में जयराम ठाकुर की बनने वाली सरकार में सहयोग करें। इस दौरान शिलाई विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांव में 52 परिवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। भाजपा में शामिल हुए परिवारों का बलदेव तोमर ने पार्टी में स्वागत किया है। 

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान, बहादुर सिंह चौहान, जीत सिंह चौहान, रमेश सिंगटा, प्रदीप सिंघटा, रतन सिंह, वीरेंद्र ठाकुर, सुरेश ठाकुर, इन्दर ठाकुर, बहादुर सिंह लाला, उप प्रधान अरुण, बंसी राम चौहान आदि मौजूद थे।