झुमके झुमके पर झूमे दर्शक, विक्की चौहान ने नचाये ऊर्जा मंत्री.......

पांवटा साहिब में होली मेले की सांस्कृतिक संध्या का आज तीसरा दिन था जहां गायक विक्की चौहान ने जमकर गाने लगाकर वाहवाही भी लूटी

झुमके झुमके पर झूमे दर्शक, विक्की चौहान ने नचाये ऊर्जा मंत्री.......

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    23-03-2022

पांवटा साहिब में होली मेले की सांस्कृतिक संध्या का आज तीसरा दिन था जहां गायक विक्की चौहान ने जमकर गाने लगाकर वाहवाही भी लूटी। लेकिन इसी बीच अचानक ऊर्जा मंत्री सहित अन्य लोग भी उठ कर चले गए ।इसी बीच जब विक्की चौहान अपने प्रशसंकों के बीच जाकर पहाड़ी गाने गया रहे थे,तो अचानक म्यूसिक,माइक बन्द करवा दिए गए। 

इसी बीच पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे और विक्की चौहान को मंच से जाने के लिए कहा। विक्की चौहान ने तमाम दर्शकों से माफी मांगी और कहा कि कानून सर्वोपरि है, लेकिन जब सुरक्षा को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो वो हाथ जोड़कर चलते बने।

होली मेले में विक्की चौहान के साथ आखिर यह कैसा व्यवहार किया गया। एक तो उन्हें मंच देकर सम्मान के साथ बुलाया गया और बाद में माइक ही बन्द करवा दिए गए? जिसमें बड़ी लापरवाही सामने आई !

मीडिया ने उनसे सवाल पूछे कि सुरक्षाकर्मी नही है न पुलिस है,सिर्फ और सिर्फ आधी रात को विक्की चौहान पहाड़ी प्रशसंकों के एक घेरे में नजर आए,इस बीच पुलिस वहां से चलती बनी नजर आई। पांवटा होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर एक ऐसा वाक्य देखने को मिला जब मुख्य कलाकार विक्की चौहान को बिना सुरक्षा के मंच से बाहर जाना पड़ा। 

सवाल इसलिए भी उठता है कि इससे पहले बीते दिन पंजाबी गायक मनप्रीत औलख के साथ पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए। यहां तक दस बजे के बाद भी डीजे ध्वनि बजती रही तब कोई समय सीमा नही थी.उन्हें मंच तक छोड़ने और वापस लाने पुलिस की भारी सुरक्षा मौजूद रहे। 

विक्की चौहान को मंच से अपनी गाड़ी तक आने में काफी समय लगा। प्रशंसकों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही। जिससे धक्का-मुक्की जैसे हालात देखने को मिले। सवाल ये उठता है कि आखिर बिना धन्यवाद किए मुख्य कलाकार विक्की चौहान को कार्यक्रम क्यों बंद करना पड़ा।