ठेकेदार में खुले बिछा दी जल जीवन मिशन के तहत बनी पेयजल योजना की पाइपें , लोगों ने डीसी को सौंपी शिकायत

 रेणुका विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत भाटगढ़ के बांदल में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पेयजल योजना में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं शिकायत लेकर आज ग्रामीण जिला उपायुक्त से मिलने जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे

ठेकेदार में खुले बिछा दी जल जीवन मिशन के तहत बनी पेयजल योजना की पाइपें , लोगों ने डीसी को सौंपी शिकायत
ठेकेदार में खुले बिछा दी जल जीवन मिशन के तहत बनी पेयजल योजना की पाइपें , लोगों ने डीसी को सौंपी शिकायत

यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी   28-03-2022
 
 रेणुका विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत भाटगढ़ के बांदल में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पेयजल योजना में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं शिकायत लेकर आज ग्रामीण जिला उपायुक्त से मिलने जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में करीब 60 घर है और एकमात्र नल  से सभी घरों के लोगों को पानी भरना पड़ता है और अक्सर यहां लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है।
 
इनका कहना है कि गांव के लिए मौजूदा में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना बन रही है उसमें भारी अनियमितताएं बरती जा रही है और हाल में स्कीम के तहत बने जल भंडारण टैंक को से पानी की लीकेज हो रही है और पाइपों को भी सही तरीके से नहीं बिछाया गया है। वहीं संबंधित विभाग और ठेकेदार लोगों की बात सुनने को तैयार नहीं है और मनमाने तरीके से यहां पर ठेकेदार द्वारा कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि कई सालों से उन्हें पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है ।
 
सालों पहले भी गांव के लिए पेयजल जल योजना बनी थी मगर उसका लाभ भी लोगों को नहीं मिल पाया ऐसे में जल जीवन मिशन के तहत मौजूदा में बन रही इस योजना से लोगों को  भरपूर पानी मिलेगा मगर योजना पूरी होने से पहले ही इसने खामियां सामने आ गई है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि इस मुद्दे को गंभीरता से लें ताकि सरकारी धनराशि का दुरुपयोग ना हो।