डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहु ने खेलकूद में आल वेस्ट राउंड का जीता खिताब
डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहु ने जीता आल वेस्ट राउंड का खिताब। प्राथमिक विद्यालय की केंद्रीय स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे समापन समारोह मे डी ए वी एन पब्लिक स्कूल के छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन कर आल राउंड वेस्ट का खिताब हासिल किया
यंगवार्ता न्यूज -रेणुका जी 07-09-2022
डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहु ने जीता आल वेस्ट राउंड का खिताब। प्राथमिक विद्यालय की केंद्रीय स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे समापन समारोह मे डी ए वी एन पब्लिक स्कूल के छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन कर आल राउंड वेस्ट का खिताब हासिल किया।
इस दौरान बच्चो ने खेल कूद प्रतियोगिता मे बढ़चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे लड़कों के वर्ग में सूजल, हर्षित ठाकुर, हर्षित शर्मा, युगम, और सूजल ने 1500 मीटर, हर्षित ठाकुर ने 100 मीटर दोड मे व यूगम ने ऊंची कूद मे हर्षित शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इसके पश्चात इन सभी वर्ग मे छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन किया इसी प्रकार लड़कियों ने भी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। इनमे अमान्या, ने ऊंची कूद मे अमिषा ने 50मीटर की दोड व अन्वी ने बाली वाल मे अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल को विभूषित किया।
खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, बाली वाल, चैस आदि प्रतियोगिताओं मे पाठशालाओ के छात्र हिमाशूं ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस स्कूल के छात्राओ ने लोकनृत्य एवम भाषण प्रतियोगिता मे अन्वी ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
अंत मे इस स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों को शुभ कामनाऐं दी। इस दौरान इन्होने बच्चो को खेलकूद मे भाग लेने का आह्वान किया। इन्होने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता मे बच्चो को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस से मानसिक एवम शारीरिक विकास होता है।