डीजीपी मरड़ी को वर्ल्ड रिकार्ड स्टार-2020 का अवार्ड 

डीजीपी मरड़ी को वर्ल्ड रिकार्ड स्टार-2020 का अवार्ड 

कोरोना वैश्विक महामारी में बेहतर काम के लिए यूके की कंपनी ने दिया सम्मान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    01-05-2020

कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जहां जूझ रहा है, वहीं हिमाचल के डीजीपी एसआर मरड़ी ने एक बड़ी कामयाबी भी इसमें हासिल की है।

कोरोना को लेकर ऑनलाइन के माध्यम से सकारात्मकता फैलाने के लिए हिमाचल पुलिस के मुखिया ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। 

उनके इस प्रयासों को देखते हुए यूके की कंपनी ने उन्हें वर्ल्ड रिकार्ड स्टार-2020 ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी दिया है। कोरोना महामारी के टेस्टिंग के दौरान से ही उन्होंने लोगों को जहां ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से जागरूक किया है। 

वहीं इस महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने जनता में सकारात्मकता का बड़ा संदेश भी दिया है। उनके इन्हीं प्रयासों से प्रभावित यूनाइटेड किंगडम की कंपनी वर्ल्ड रिकार्ड पब्लिशिंग कंपनी ने उन्हें वर्ल्ड रिकार्ड स्टार-2020 ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किया है। 

कंपनी के मुताबिक उन्होंने कोविड-19 के विरुद्ध साइलेंट वॉरियर की तरह काम किया है। वहीं, उन्होंने प्रदेश भर में सेवाएं दे रहे जवानों की भी हौसलाफजाही की है। 

बता दें कि हिमाचल पुलिस  महानिदेशक  एसआर मरड़ी रोजाना वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

पुलिस महानिदेशक जनता को घरों में रह कर महामारी से निपटने के लिए सुझाव भी दे रहे हैं, जिसमें हाथो को समय-समय पर  साफ करना, मास्क पहनना, वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान रखना मुख्यतः है। 

महानिदेशक के इस तरह के सुझाव से जनता में जागरूकता आई। इसके बाद जहां लोगों ने काफी हद तक लॉकडाउन का पालन किया। वहीं लोगों ने मास्क को अपनी जीवन शैली बना लिया है।