डीसी ऑफिस के बाहर चमेरा प्रभावित लोगों ने थालियां बजा कर माँगा हक़ 

डीसी ऑफिस के बाहर चमेरा प्रभावित लोगों ने थालियां बजा कर माँगा हक़ 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 09-04-2021

चमेरा तीन परियोजना प्रभावित 14 पंचायतों के ग्रामीणों ने एलएडीएफ के अंतर्गत एक प्रतिशत अतिरिक्त राशि का भुगतान न होने के विरोध में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर लखदाता मंदिर पार्क में प्राचीन वाद्य यंत्रों के साथ थाली पीट कर जोरदार प्रदर्शन किया।
 
इस विरोध प्रदर्शन की अगवाई किलोड वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने की। ललित ठाकुर ने बताया कि इस राशि के भुगतान को लेकर कई बार प्रशासन के साथ पत्राचार किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई।
 
बीते दिनों प्रशासन को ज्ञापन सौंप एक महीने के भीतर इस राशि का भुगतान न होने की सूरत में मुख्यालय में थाली पीटो आंदोलन की दो टूक सुनाई गई थी। मगर बड़े खेद का विषय है इस अवधि में भी मांग पूरी ना होने की सूरत में उन्हें ग्रामीणों संग हक पाने के लिए थाली पीटो आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा है।