तीन महीनों से कामगारों को नहीं मिला वेतन , श्रम विभाग से की शिकायत

तीन महीनों से कामगारों को नहीं मिला वेतन , श्रम विभाग से की शिकायत

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-06-2020

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित एक प्रिंटिंग एवं पैकेजिग उद्योग प्रबंधन पर कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने बिना किसी नोटिस के कंपनी से निकाले जाने, उनकी सैलरी और अन्य हिसाब किताब न किए जाने के आरोप लगाया हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें मार्च माह की सैलरी नहीं दी गई है।

मजदूरों ने इस सिलसिले में सोमवार को जिला श्रम अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने उनके कंपनी के पास देय हिसाब व सैलरी दिलवाने की मांग की है। मजदूरों का कहना है कोरोना संकट के चलते उनके बुरे हाल हैं।

उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है। ऐसे में कंपनी प्रबंधन की ओर से उनका देय भुगतान न किए जाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मजदूर ईश्वरचंद, राजेश कुमार, नासिर अली, रवि कुमार, सरोज बाला, कौसर अली, जसविंद्र कौर, सैयद मोहम्मद, प्रताप, कुलदीप, संजय पाल, प्रीतम और प्यारे लाल ने बताया कि वह मोगीनंद कालाअंब स्थित एक प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग कंपनी में पिछले 10 वर्षों से कार्य कर रहे हैं।

21 मार्च को लॉकडाउन के समय कंपनी ने उन्हें बिना किसी नोटिस के निकाल दिया। उन्होंने अपने स्तर पर कंपनी प्रबंधन से वेतन व अन्य देय भुगतान का आग्रह किया, मगर उन्हें वह अभी तक नहीं मिला है। मजदूरों ने मांग की कि उनका हिसाब किताब कंपनी से उन्हें दिलवाया जाए।

श्रम निरीक्षक भूपेश शर्मा ने बताया कि मजदूरों द्वारा उन्हें शिकायत मिली है। चूंकि कंपनी का मालिक हरियाणा का है। लॉकडाउन के चलते अभी वह नहीं आ सकता। उन्हें 20 जुलाई तक आने के लिए कहा गया है। यदि कंपनी प्रबंधक फिर भी नहीं आता तो मामला लेबर कोर्ट भेज दिया जाएगा।

उधर प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के प्रबंधन ने बताया कि लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद है। उन्होंने बताया कि मजदूरों का मार्च तक का हिसाब क्लीयर किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही कंपनी दोबारा चलती है, सभी मजदूरों को काम पर रखा जाएगा और उनकी बकाया राशि भी भुगतान की जाएगी।