तिलौरधार में ब्लॉक कार्यालय खोलने को लेकर लोगों ने सरकार के फ़ैसले का किया विरोध

तिलौरधार में ब्लॉक कार्यालय खोलने को लेकर लोगों ने सरकार के फ़ैसले का किया विरोध

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   26-07-2021

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत तिलौरधार में ब्लॉक कार्यालय खोलने को लेकर  सैकड़ो लोग सड़क पर उतर गए। सरकार के इस फ़ैसले का विरोध करते हुए लोगों ने इसे जनविरोधी करार दिया हैं।

हाटी समिति कमरऊ इकाई अध्यक्ष व अधिवक्ता अनिल ठाकुर ने बताया कि सरकार ने शिलाई क्षेत्र में ब्लॉक कार्यालय दिया है, इसका वह स्वागत करते हैं लेकिन जिस जगह कार्यालय खोलने की बात सरकार के स्थानीय नुमांइदों द्वारा की गई थी। व

उन्होंने कहा कि ब्लॉक के तहत आने वाली अधिकतर पंचायतों को कफोटा सेंटर प्लेस पड़ता हैं। साथ ही पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने खुद चुनाव दौरान कफोटा में ब्लॉक कार्यालय खोलने की सहमति दी थी। 

जिसकी बदौलत आज शिल्ला वार्ड से जिला परिषद सदस्य भाजपा खेमे से विजय हुए हैं। लेकिन अब स्थानीय लोगों में इस छलावे को लेकर सरकार के खिलाफ़ खासा आक्रोश हैं।

व्यापार मंडल कफोटा अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने बताया कि आज विरोध स्वरूप कफोटा में आक्रोश रैली व धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें व्यापार मंडल, महिला मण्डल, एक दर्जन से अधिक पंचायतें व कई सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। 

इस दौरान आक्रोश रैली के माध्य्म से सरकार के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले ने कफोटा क्षेत्र के लोगों के साथ छलावा किया हैं।

गौरतलब हो कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जो पंचायते पावटा ब्लॉक के अंतर्गत आती थी, उनके लिए तिलौरधार में ब्लॉक कार्यालय खोलने की कैबिनेट ने मंजूरी दी है। यह ब्लॉक कार्यालय की मांग बहुत पुरानी थी। 

जिसके अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र की 23 पंचायतें शामिल हैं। ब्लॉक कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के हजारों लोगों को इसका लाभ होगा। ब्लॉक कार्यालय खोलने को लेकर 23 पंचायतों के दो गुट बन गए थे। जिसमें एक पक्ष कफोटा में ब्लॉक कार्यालय खोलने के पक्ष में था, जबकि दूसरा तिलौरधार में। दोनों पक्षों ने अपने हक के लिए खुलकर लड़ाई लड़ी हैं।