देइजी साहिबा मन्दिर का तिरुपति ग्रुप जल्द करेगा जीर्णोद्धार, सुखराम चौधरी ने किया भूमिपूजन

देइजी साहिबा मन्दिर का तिरुपति ग्रुप जल्द करेगा जीर्णोद्धार, सुखराम चौधरी ने किया भूमिपूजन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   31-08-2021

पांवटा साहिब में गोविंदघाट बैरियर यमुना पुल के समीप बने ऐतिहासिक देइजी साहिबा मन्दिर को अब चार चांद लगने वाले हैं। जहां आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भूमि पूजन किया व मीडिया से रूबरू हुए ।

उन्होंने कहा कि यह मंदिर ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर है। जिसकी हज़ारों बीघा जमीन इस मंदिर के नाम की है। सुखराम चोधरी ने कहा कि इसका जीर्णोद्धार तिरुपति ग्रुप के द्वारा होगा और कई डेवलोपमेन्ट इसमे किये जाएंगे। 

जिसके अंतर्गत प्रवेश द्वार बनाया जाएगा,मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा व पार्क बनाया जाएगा जो सुंदर होगा। जहां सरकार की तरफ से सहायता होगी। वहां सरकार अपना पूर्ण सहयोग देगी।

गौर हो कि यह ऐतिहासिक मन्दिर अपने आप में कई यादों को समेटे हुए हैं। जिसका अमर इतिहास है और हर कोई पड़ने में वे जानने में दिलचस्पी लेता है और अब मन्दिर का जीर्णोद्धार होने से इसकी सुंदरता को चार चांद लगेंगे।