देईजी साहिबा मंदिर की सुंदरता को लगेंगे चार चांद, तिरुपति ग्रुप 25 लाख से करवाएगा पार्क का निर्माण 

देईजी साहिबा मंदिर की सुंदरता को लगेंगे चार चांद, तिरुपति ग्रुप 25 लाख से करवाएगा पार्क का निर्माण 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  02-04-2021

पांवटा साहिब में 150 वर्ष पुराने देईजी साहिबा मंदिर प्रांगण में तकरीबन 25 लाख रुपए की लागत से पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। तिरुपति गु्रप के एमडी अरुण गोयल और अशोक गोयल ने बताया कि देईजी साहिबा मंदिर में पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। 

इस पार्क में हर्बल पौधे और घास के अलावा एक पॉथ-वे भी बनाया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए योगा के लिए भी विशेष तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पार्क में नई तकनीक के फव्बारे भी लगाए जाएंगे। गौर हो कि यह मंदिर बेहद खूबसूरत कांगड़ा शैली से बनाया गया है। 

मंदिर सिरमौर के राजा द्वारा अपनी बहन की याद में बनाया गया। हालांकि मंदिर के भीतर अब कांगड़ा शैली की जो चित्रावली की कलाकारी की गई थी वह पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। लेकिन आज भी यमुना किनारे इतनी खूबसूरत जगह पर यह मंदिर बनाया गया है। जिसकी हर आने-जाने वाले को यह अपनी ओर आकर्षित करता है। 

वहीं इस बारे में महाप्रबंधक उद्योग ज्ञान चौहान और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि 150 वर्ष पुराने मंदिर में पार्क का निर्माण होना खुशी की बात है। 

उन्होंने लोगों से अपील की कि इस पार्क को मेंटेन करने में सहयोग दें। इस पार्क की मेंटेनेंस तिरुपति ग्रुप द्वारा की जाएगी। अधिकारियों ने पार्क की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अपील की है।