दुग्गल स्कूल में भूपेश ने मिस्टर तो कुंकुम ने मिस फेयरवल का ख़िताब किया अपने नाम 

पावंटा साहिब के दुग्गल्स कैरियर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारूवाला में विदाई समारोह का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के प्रधानचार्य नरेश शर्मा ने शिरकत की

दुग्गल स्कूल में भूपेश ने मिस्टर तो कुंकुम ने मिस फेयरवल का ख़िताब किया अपने नाम 

यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब    25-02-2023

पावंटा साहिब के दुग्गल्स कैरियर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारूवाला में विदाई समारोह का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के प्रधानचार्य नरेश शर्मा ने शिरकत की।

बता दे की इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न गानों पर सिरमौर की संस्कृति का बखूबी बखान किया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर  सबका मन मोहा। स्कूल के प्रधानचार्य ने जानकारी देते हुए कहा की कार्यक्रम में सबसे पहले बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पहाड़ी, पंजाबी, गढ़वाली गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। 

हालांकि इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी, शेयर-शायरी, चुटकुले आदि स्पर्धा का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बड़चढ़कर हिस्सा लिया, जिसके बाद ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।

यह पल छात्रों के लिए काफ़ी यादगार रहा। कार्यक्रम में छात्र वर्ग में भूपेश को मिस्टर और छात्रा कुंकुम को मिस फेयरवल चुना गया,वहीं बेस्ट पर्सनलिटी का ख़िताब छात्र आर्यन और छात्रा में अनुप्रिया के नाम रहा।