यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 13-04-2021
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल सुंदरनगर की दुर्गम ग्राम पंचायत सोझा के सरोर गांव के निकट मंगलवार शाम को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार करीब 400 फीट गहरी ढांक में लुढ़कने के बाद सौल खड्ड में जा गिरी।
इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और अपने एक दोस्त के साथ कार में सवार होकर मंदिर में जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। इनमें से दादी और पोती का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।
सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार(40) उनकी माता और बेटा-बेटी निवासी हाड़ा ग्राम पंचायत हाड़ा बोई के रूप में हुई है। जबकि कार चालक की पहचान प्रेमलाल निवासी बाली बटाली ग्राम पंचायत सोझा के रूप में हुई है।
डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस दल मौका के लिए रवाना हो गया है। उधर, शिमला के ठियोग से सटी बगाघाट पंचायत के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में पिता और दो बेटियों की मौत हो गई है। पत्नी गंभीर रूप से घायल है और आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।