दर्दनाक हादसा : गोबिंद सागर झील में डूबे पंजाब के 7 पर्यटक , बाबा बालक नाथ के दर्शन को जा रहे थे युवक 

हिमाचल में ऊना के अंदरौली में बाबा गरीब नाथ मंदिर के पास सात युवक गोबिंद सागर झील में डूब गए। डूबे हुए युवकों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है

दर्दनाक हादसा : गोबिंद सागर झील में डूबे पंजाब के 7 पर्यटक , बाबा बालक नाथ के दर्शन को जा रहे थे युवक 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  01-08-2022
 
हिमाचल में ऊना के अंदरौली में बाबा गरीब नाथ मंदिर के पास सात युवक गोबिंद सागर झील में डूब गए। डूबे हुए युवकों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
 
बताया गया है कि मोहाली के बनूड़ के 11 लोगा नैना देवी दर्शन करने के बाद बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में वह मंदिर के पास रुके हुए थे। इतने में 7 लोग नहाने के लिए झील में कूद गए और डूब गए। बता दें कि बाबा गरीब नाथ पर पंजाब के काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं।
 
यह गोबिंद सागर झील के बीच में स्थित है। जिले में बारिश की वजह से प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के पास न जाने की हिदायत दे रखी है। फिर भी लोग नदी नालों के पास जाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
 
एसडीएम योग राज धीमान ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे। झील में डूबे युवकों को निकालने के लिए बीबीएमबी नंगल से गोताखोर बुलाए गए हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 
 
हादसे के शिकार युवाओं की पहचान पवन पुत्र सुरजीत राम (35) , रमन कुमार पुत्र लाल चंद (19) , लाभ सिंह पुत्र लाल चंद (17) , लखवीर सिंह पुत्र रमेश लाल (16) , अरुण कुमार पुत्र रमेश कुमार (14) , विशाल कुमार पुत्र राजू (18) और शिवा पुत्र अवतार (16) के रूप में पहचान हुई है।
 
यह सभी मोहाली के बनूड़ के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और युवाओं की तलाश की जा रही है।