दिल्ली में गूंजा पोस्टल बैलेट मामला, कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने इलेक्शन कमीशन से की शिकायत 

हिमाचल में कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट नहीं मिलने की गूंज दिल्ली पहुंच गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने बुधवार को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से शिकायत की। उन्होंने बताया कि हिमाचल में बहुत से कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट नहीं दिए गए

दिल्ली में गूंजा पोस्टल बैलेट मामला, कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने इलेक्शन कमीशन से की शिकायत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      30-11-2022

हिमाचल में कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट नहीं मिलने की गूंज दिल्ली पहुंच गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने बुधवार को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से शिकायत की। उन्होंने बताया कि हिमाचल में बहुत से कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट नहीं दिए गए। जिन कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट दिए गए थे, उनके पोस्टल वापस नहीं आ रहे हैं। 

उन्होंने राज्य के निर्वाचन विभाग को उचित निर्देश देने की मांग की। हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के प्रमुख एडवोकेट प्रणय शर्मा ने बताया कि पार्टी ने यह मामला कई बार राज्य के निर्वाचन विभाग के समक्ष उठाया, लेकिन अब तक विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यही वजह है कि कांग्रेस ने अब इसे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के सामने उठाया है। 

गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस बीते 4-5 दिन से कर्मचारियों और सैन्य कर्मियों को पोस्टल बैलेट वापस नहीं मिलने का मामला उठा रही है। इसी तरह कांग्रेस का आरोप है कि आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) लेवल पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट ही नहीं दिए गए, जबकि कर्मचारियों ने समय पर पोस्टल बैलेट के लिए अप्लाई कर रखा है। 

कांग्रेस ने धर्मपुर और बड़सर के आरओ पर इसे लेकर आरोप लगाए हैं। इसी तरह सिरमौर में 40 सुरक्षा कर्मियों के पोस्टल बैलेट गुम होने का मामला भी सामने आया है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा सरकार के दबाव में यह सब किया जा रहा है, क्योंकि कर्मचारी OPS की वजह से भाजपा के खिलाफ हैं। कांग्रेस को इसमें साजिश नजर आ रही है। 

प्रणय प्रताप ने बताया कि जिन कर्मचारियों ने पोस्ट के जरिए अपने बैलेट पेपर भेजे हैं, उन्हें डाक विभाग रिसीप्ट नहीं दे रहा है। इसलिए डाक विभाग को निर्देश दिए जाएं कि पोस्टल बैलेट जल्दी इलेक्शन कमीशन को भेजने का काम करें। कांग्रेस के अधिकवक्ता आईएन मेहता ने बताया कि उनकी शिकायत पर सुनवाई नहीं होने की सूरत में कांग्रेस इस मसले को हाईकोर्ट में उठाएगी। 

उन्होंने सभी कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट देने की मांग की है। कांग्रेस ने धर्मपुर के उन 18 कर्मचारियों की सूची भी इलेक्शन कमीशन को सौंपी है, जिन्हें पोस्टल बैलेट नहीं दिया गया। इसी तरह की शिकायत कुछ दिन पहले बिलासपुर की बड़सर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आईडी लखनपाल ने भी की थी। जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यटी लगी है, उन्हें बैलेट पेपर के लिए आरओ के पास आवेदन करना था। 


इसके बाद आरओ ने पोलिंग पार्टी के मूव होने से पहले कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट देने थे, ताकि वोटर लिस्ट में उस कर्मचारी के नाम के आगे पोस्टल बैलेट मार्क किया जा सके, जिससे पोस्टल बैलेट वाला कर्मचारी मतदान केंद्र में दोबारा वोट न दे सकें।