देश का पहला राज्य बनेगा हिमाचल, जहां पन्ना प्रमुख तक होगा ऑनलाइन : डा. राजीव

देश का पहला राज्य बनेगा हिमाचल, जहां पन्ना प्रमुख तक होगा ऑनलाइन : डा. राजीव

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-March-2020

भाजपा ने हिमाचल में पन्ना प्रमुख लेबल तक सौ फीसदी डिजिटलाइजेशन का टारगेट आज की कार्यसमिति की बैठक में तय किया है।


इसके लिए बाकायदा एक पावर प्वाइंट प्रेजनटेशन भी बैठक के पहले दिन दी गई। यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पांवटा साहिब आयोजित पत्रकारवार्ता में कही।

उन्होंने बताया कि इसके बाद हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा यहां हर कार्यकर्ता की फोटो डिजिटलाइज होगी। इसके लिए अगले एक साल का वक्त तय किया गया है।


इस अवधि में पार्टी कार्यकर्ता, विस्तारक गांव-गांव से घर-घर तक पहुंचेंगे व कार्यकर्ताओं की फोटो इकट्ठी कर उसका डिजिटलाइज करने का काम होगा।

डॉ. बिंदल ने कहा कि देश में हिमाचल एक ऐसा प्रदेश बनेगा, जहां शत प्रतिशत कार्यकर्ता फोटो के साथ ऑनलाइन भाजपा के साथ जुड़े होंगे।


उन्हहनेसी कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में जयराम ठाकुर , केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, पार्टी प्रभारी मंगल पांडे, सांसद सुरेश कश्यप, रामस्वरूप शर्मा, सुखराम चौधरी, डॉ. राजीव सहजल, सतपाल सत्ती, विक्रम ठाकुर, संगठन मंत्री पवन राणा और अन्य नेता उपस्थित रहेंगे हैं।

आज बैठक के पहले दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल व शांता कुमार मौजूद नहीं हैं। पत्रकारवार्ता में पांवटा के एमएलए सुख राम चौधरी , खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर , राज्य मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा , ज़िला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ओर रोहित चौधरी आदि मौजूद थे।