देश के सभी बच्चों में होना चाहिए एकता व अनुशासन : डॉ शांडिल
स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा है कि एकता व अनुशासन देश के सभी बच्चों में होना चाहिए । एकता व अनुषासन की श्रृखंला ही बच्चांे का स्वार्गीण विकास
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 28-02-2023
स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा है कि एकता व अनुशासन देश के सभी बच्चों में होना चाहिए । एकता व अनुषासन की श्रृखंला ही बच्चांे का स्वार्गीण विकास करती है।
यह बात स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन में राजकीय कन्या वरिश्ठ माध्यमिक विद्याल के वार्शिक दिवस सामारोह के दौरान कही ।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम षांडिल ने बताया कि अनुषासन से हर बच्चा कामयाब हो सकता है। उन्होंने कहा कि राश्ट्ीय क्रैडिट कोर एनसीसी के लिए अच्छे अच्छे अधिकारी लगाये गये तो सभी स्कूल इसका लाभ उठाये ।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि एनसीसी को स्कूलो काॅलेजों में आंशिक रूप से अनिवार्य किया जाये भले ही सांईस के विद्यार्थी कुछ दिन ही एनसीसी से जुडे लेकिन जुडे इसे आवश्यक करने के लिए वह प्रयासरत है।
उन्होंने सभी प्रधानाचार्यो से आग्रह किया कि वह एनसीसी को सही तरीके से बच्चों पर अम्ल करे। इस से विद्यार्थियों की राश्ट् भावना सुधरेगी