देश में दो करोड़ 44 लाख पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

देश में दो करोड़ 44 लाख पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    15-05-2021

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी है,

जिससे रिकवरी दर बढ़कर 83.83 फीसदी हो गई है। इस बीच शुक्रवार को 11 लाख 03 हजार 625 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 18 करोड़ 04 लाख, 57 हजार 579 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 53 हजार 299 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक दो करोड़ 04 लाख 32 हजार 898 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। 

इस दौरान 3,26,098 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 43 लाख 72 हजार 907 हो गया।

सक्रिय मामले 31,091 कम होकर 36 लाख 73 हजार 802 हो गए हैं। इसी दौरान 3890 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है। 

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.07 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 14,021 कम होकर 5,21,683 हो गई है।

इस दौरान राज्य में 53,249 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 47,07,980 हो गई है