धरपकड़ : अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टरों से वसूला 55 हजार का जुर्माना 

धरपकड़ : अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टरों से वसूला 55 हजार का जुर्माना 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  28-03-2021

शनिवार को पांवटा साहिब में माइनिंग विभाग की टीम ने भिन्न भिन्न स्थानों से अवैध रूप से खनन कर रहे 6 ट्रैक्टरों पर शिकंजा कसते हुए 55 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
 
जिला खनन अधिकारी  सुरेश भारद्वाज के निर्देशानुसार ही अवैध खनन करने वालों पर छापेमारी की जा रही है। उसी कड़ी में शनिवार को दिन में भूपपुर और बांगरण में 4 ट्रेक्टरों अवैध खनन करते हुए माइनिंग विभाग की टीम ने मौके पकडा तो देर रात्री भी एक ट्रैक्टर और एक  टिप्पर को अवैध खनन ले जाते हुए विश्वकर्मा चौक पर धर दबोचा है।
 
माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि पिछले कल अवैध खनन करते पांच  ट्रैक्टर और एक टिप्पर से 55 हजार का जुर्माना वसूला गया है।  जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया  कि अवैध खनन करने वालो पर पांवटा माइनिंग विभाग की टीम द्वारा लगातार सख्त  कार्रवाही अमल में ला रहे है।
 
उन्होंने बताया कि स्टाफ कमी होने के बावजूद विभाग की टीम बेहतरीन कार्य कर रही है,और स्टाफ न मिलने तक यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। ताकि खनन पर लगाम कसी जा सके ।