निजी कंपनी द्वारा ददाहू निजि घर की छत पर मोबाईल टॉवर लगवाने को लेकर लोगों में रोष
यंगवार्ता न्यूज़ - ददाहू 15-09-2020
ददाहू के वार्ड नम्बर 5 में एक निजी घर की छत पर कस्बे की घनी आबादी के बीच लगाया जा रहा निजि कम्पनी मोबाईल टॉवर से वार्ड वासियों मे भारी रोष है।
ग्राम पंचायत ददाहू के लोगों ने टॉवर से वार्ड वाासियों में इसकी रेडिशियन ओर अन्य खतरों को देखते हुए ददाहू वार्ड नम्बर 5 के वासियों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परूथी से मिला।
लोगों ने उपायुक्त को मोबाईल टॉवर के बारे मे अवगत करवाया गया। वहीं उपायुक्त सिरमोर ने मोबाईल टॉवर को लेकर उचित कदम उठाने की बात कही है।
मंगलवार को वार्ड वासी आशीष कुमार,अरूण बतरा, पुलकित बंसल, संदीप कुमार, कृष्ण कुमार इत्यदि ने बताया कि मोबाईल टॉवर घनी आबादी के बीच लगाया जा रहा हैं। ददाहू कस्बे मे अभी तक इस तरह का कोई भी निजि छत पर टॉवर नही लगाया गया है।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि महोल्ले मे बुर्जग है जोकि पहले से ही कई बिमारियों का शिकार है। वहीं छोटे बच्चों के लिए भी मोबाईल की रेडिशयन हानिकारक है। जिसका समाधान मानवीय आधार पर जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि पहले से ही लोग कोरोना संक्रमण के चलते खोफ जदा है। ऐसे मे अपने निजि स्वार्थ के लिए लगाए जा रहे मोबाईल टॉवर से वार्ड की पूरी आबादी का स्वास्थय दांव पर लगने की तैयारी की जा रही है। जिस पर जिला प्रशासन प्रभाव से संज्ञान लेकर टॉवर को लगने से रद्द करे।